img

तीर्थयात्रा चारधाम के लिए देवभूमि आने वाले भक्तों को अब धामों और मंदिरों में घंटों लंबी लाइनों में खड़ा नहीं होना पड़ेगा। भक्त आसानी से केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री के साथ साथ चारों धामों के दर्शन कर सकेंगे। स्लॉट टोकन सिस्टम से भक्तों को एक घंटे के अंदर दर्शन मिलेंगे।

राज्य सरकार अब की टोकन स्लॉट सिस्टम को और प्रभावी ढंग से लागू करने जा रही है। भक्तों का एक ग्रुप बनाया जाएगा और उन्हें एक निश्चित वक्त दिया जाएगा जिसमें वे आकर दर्शन कर सकेंगे. पर्यटन एवं धर्मस्व मंत्री सतपाल महाराज ने चारधाम यात्रा की तैयारियों की डिटेल्स शेयर की।

मंत्री ने बताया कि इस बार बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री में टोकन सिस्टम को सख्ती से लागू किया जाएगा। भक्तों को दर्शन का समय पता होने से वे अपने वक्त का दूसरे स्थलों के दर्शन में भी सदुपयोग कर सकेंगे। अफसरों को इस बाबत सख्त आदेश दे दिए गए हैं।

बता दें कि इस साल अब तक 15 लाख से ज्यादा से अधिक लोग रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। रजिस्ट्रेशन के रुझान से स्पष्ट हो रहा है कि इस साल भक्तों की संख्या नया रिकार्ड स्थापित करेगी।

--Advertisement--