img

नेपाल के विदेश मंत्री एनपी साउद ने एक हैरतअंगेज खुलासा करते हुए दो सौ से ज्यादा नेपाली नौजवान के रूसी सेना में भर्ती होने और उनमें से सौ से ज्यादा लोगों के लापता होने की सूचना दी है।

उन्होंने कहा कि रश्यिन आर्मी की तरफ से युद्ध लड़ने वाले अधिकांश नेपाली नागरिकों की या तो मौत हो चुकी है या वो यूक्रेन में युद्धबन्दी बने हुए हैं।

हाल ही में नेपाल के विदेश मंत्रालय की ओर से एक बयान जारी करते हुए रूस की तरफ से युद्ध लड़ रहे सात नेपाली लोगों की मौत होने और चार के युद्धबन्दी के रूप में यूक्रेन में होने की खबर की गई थी। विदेश मंत्री के उस बयान के बाद सैकड़ों ऐसे परिवार सामने आए हैं, जिन्होंने अपने अपने परिवार के किसी सदस्य के रूसी फौज में भर्ती होने की लिखित जानकारी कराई है। विदेश मंत्री एनपी साउद ने कहा कि ऐसे लोगों की संख्या 200 से ज्यादा है।

विदेश मंत्री ने यह भी कहा कि शुरु से ही नेपाल सरकार ने रूसी फौज में भर्ती होने या जंग में किसी देश के तरफ से युद्ध लड़ने पर बैन लगाया हुआ है फिर भी इतनी भारी तादाद में नागरिकों का रूसी सेना में प्रवेश करना और रूस की तरफ से जारी युद्ध में सहभागी होना खतरनाक संकेत है।

 

--Advertisement--