img

झारखंड में गिरिडीह के गांव में ड्रीम इलेवन से एक युवक ने एक करोड़ रुपए जीते। युवक गांव के कुंदन कुमार मोदी ने यह जीत हासिल की है। ट्रैक्टर पार्ट्स की दुकान चलाने वाले कुंदन ने ऑनलाइन ड्रीम इलेवन में महज ₹49 लगाकर ₹1 करोड़ जीता है।

गुरुवार की देर रात को दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए मुकाबले में दूसरा इनाम ₹1 करोड़ का था, जिसे कुंदन ने जीता। कुंदन कुमार मोदी ने बताया कि टैक्स काटकर खाते में ₹70 लाख मिले। अपनी जीत से खुश कुंदन ने बताया कि करीब पांच सालों से ड्रीम इलेवन में टीम बना रहे हैं।

अब तक करीब 3000 टीम लगा चुके हैं। गुरुवार को भी पांच टीम लगाए थे, जिसमें एक नंबर की टीम से ₹1 करोड़ जीते। उन्होंने बताया कि यह एक जोखिम भरा खेल है। इसमें ज्यादातर मध्यम वर्गीय व गरीब परिवार के लोग ही पैसे लगाते हैं।

आपको बता दें कि लोगों को ऐसे जोखिम भरे खेल खेलने से बचना चाहिए। अपनी समझदारी से नहीं खेलने पर भारी आर्थिक नुकसान व जमापूंजी बर्बाद होने की संभावना बनी रहती है। वहीं दूसरी ओर शुक्रवार को गांव स्थित उनके ट्रैक्टर पार्ट्स पर ₹1 करोड़ जीतने के बाद बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।

--Advertisement--