बलूचिस्तान में आर्मी कैंप पर हुआ हमला,एक अधिकारी समेत इतने लोगों की गई जान, पाक सेना भारत पर मढ़ा आरोप

img

नई दिल्ली। 3 फरवरी यानी गत दिवस को बलूचिस्तान में सेना के दो प्रतिष्ठानों पर हुए हमले का आरोप इस्लामाबाद ने भारत और अफगानिस्तान पर मढ़ दिया है। इस मामले में पाकिस्तान इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) का कहना है कि नुश्की और पंजगुर जिलों में सुरक्षा बलों के कैंप पर हुए हमलों में लगभग 13 आतंकियों की मौत हो गयी जबकि एक अधिकारी सहित सात सुरक्षाकर्मी भी शहीद हो गए हैं।

balochistan

पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उक्त बातें ISPR ने शुरुआती नतीजों के आधार पर बताई है। उसका कहना है कि खुफिया एजेंसियों ने अफगानिस्तान और भारत में आतंकी और उनके आकाओं के बीच कम्युनिकेशन को इंटरसेप्ट किया था। रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि अफगानिस्तान ने हमेशा आश्वासन दिया है कि वह अफगानिस्तान की जमीन का इस्तेमाल पाकिस्तान के खिलाफ नहीं होने देंगे।

ऐसे में यह परेशान करने वाला मामला है। पाक सेना के अनुसार पंजगुर में अभी भी सेना कि कार्रवाई जारी है। यहां पर चार से पांच आतंकियों को सुरक्षाबलों ने घेर रखा है। बयान में कहा गया है कि नुश्की में ड्यूटी के दौरान तीन सैनिक और एक अधिकारी शहीद हो गए है जबकि चार सैनिक जख्मी हो गए और तीन अन्य ने पंजगुर में लड़ाई के दौरान अपनी जान गंवा दी।

बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री के गृह और जनजातीय मामलों के सलाहकार जियाउल्लाह लंगोव का कहना है कि सुरक्षा बलों ने नुश्की में अपना अभियान पूरा कर लिया है, लेकिन पंजगुर बाजार इलाके में अभी भी कार्रवाई चल रही है। उन्होंने कहा है कि नुश्की और पंजगुर में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच हुई जंग में 15 आतंकवादी मारे गए और करीब 12 सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए, जबकि 23 जवान घायल हो गए।

Related News