धारा 370, अयोध्या और नागरिकता के बाद मोदी सरकार के अगले मिशन को लेकर हुआ बड़ा खुलासा, जल्द लागू होंगे ये नए कानून

img

नई दिल्ली॥ धारा 370, राम मंदिर और नागरिकता संशोधन विधेयक (सीएबी) जैसे अहम पड़ाव पार कर चुकी केंद्र (मोदी) सरकार अब अपने आगे की प्लानिंग में लगेगी। BJP के सूत्रों की मानें तो पार्टी का अगला कद़म जनसंख्या़ नियंत्रण कानून और समान नागरिक संहिता को लागू करना हो सकता है।

कश्मीर से धारा ३७० और नागरिकता बिल के बाद अब यह कहा जाने लगा है कि BJP का अगला एजेंडा क्या है। संघ के तीन एजेंडे हैं, दो पूरे हो गए हैं, अब समान नागरिक संहिता ही बचा है। कहा जा रहा है कि ये बिल सरकार बजट सत्र में ला सकती है। अभी जिस तरह से सरकार के पास संख्या बल है, उसे देखते हुए वह इस बिल को लाने में देर नहीं करेगी।

BJP के एक दिग्गज नेता ने बताया कि पीएम मोदी अक्सर अपने हर बड़े कदम की झलक पूर्व के भाषणों में दे चुके होते हैं, जो गौर से उनके भाषण सुनता है, उसे कुछ न कुछ संकेत मिल ही जाते हैं। पीएम मोदी ने अपने भाषणों में सफाई, कालाधन, प्लास्टिक थैलियों का उपयोग बंद करने जैसी बातें कीं तो बाद में उसको लेकर बड़े कदम उठे। याद करिए, 15 अगस्त को लाल किले से दिया उनका भाषण, जिसमें उन्होंने छोटा परिवार रखने को भी देशभक्ति से जोड़ा था।

पढ़िए-कोर्ट में हुआ कुछ ऐसा कि निर्भया के दोषियों को अब नहीं दी जाएगी फांसी, इस साल…

Related News