बरसात के दिनों में घर में कनखजूरा समेत कई प्रकार के कीड़े मकोड़े निकलना सामान्य बात है, लेकिन, कई बार नार्मल मौसम यानी कि बिना बारिश और सीलन के ही घर में सांप, बिच्छू, कनखजूरा सहित कई तरह के कीड़े दिखाया दे जाते हैं जो सामान्य बात नहीं है। ज्योतिषशास्त्र (Astro Tips) के मुताबिक घर में निकलने वाले कीड़ों का अलग-अलग मतलब होता है। कनखजूरा को राहु का प्रतीक माना जाता है। घर में कनखजूरा दिखे के शुभ या अशुभ दोनों अर्थ हो सकते हैं। आइये जानते हैं घर में कनखजूरा दिखने के क्या संकेत हो सकते हैं।
कनखजूरा दिखने के अशुभ संकेत
ज्योतिषी (Astro Tips) बताते हैं कि अगर फर्श पर कनखजूरा रेंगता हुआ दिखाई दे तो ये शुभ संकेत नहीं होता है। यह किसी वास्तु दोष की तरफ इशारा करता है। किचन में रेंगता हुआ कनखजूरा भी अशुभ माना जाता है। ऐसा हो तो परिवार के लोगों की सेहत खराब होने की संभावना रहती है। वहीं यदि कनखजूरा शौचालय, मेट गेट के पास या फिर सीढ़ियों पर रेंगता हुआ दिखे तो ये आपकी कुंडली में राहु कमजोर होने का संकेत देता है। ऐसा होने पर आर्थिक नुकसान होने की संभावना रहती है। जानकार बताते हैं कि अगर किसी व्यक्ति के सिर पर कनखजूरा चढ़ जाए तो यह किसी अनहोनी की तरफ इशारा करता है। उस पर भविष्य में कोई संकट आने की आशंका रहती है।(Astro Tips)
कनखजूरा दिखने के शुभ संकेत
ज्योतिषी (Astro Tips)कहते हैं कि कनखजूरा अगर घर के मंदिर में रेंगता मिल जाए तो यह शुभ होता है। इसका अर्थ है कि जल्द ही आपको कोई खुशखबरी मिल सकती है। कोई लंबे समय से पड़ा हुआ कार्य पूर्ण हो सकता है। आप पर मां लक्ष्मी कृपा हो सकती है। वहीं अगर कनखजूरा घर से बाहर की तरफ दिखे तो ये परेशानियों के खत्म होने की तरफ इशारा करता हैं। घर में मरा हुआ कनखजूरा दिखाना इस बात का संकेत है कि आपके परिवार पर कोई बड़ा संकट आने वाला था जो टल गया। (Astro Tips)
Lottery: रातों रात अरबपति हुआ शख्स, खाते में आये इतने अरब रुपये कि बन गया दुनिया का 25वां सबसे अमीर
--Advertisement--