Astrology: घर में पूजा करते समय इन बातों का जरूर रखें ध्यान, वरना नहीं मिलेगा फल

img

हिंदू धर्म में देवी-देवताओं की पूजा-पाठ करने का विशेष महत्व है। पूजा पथ इंसान की दिनचर्या का अहम हिस्सा होता है। लगभग हर घर में पूजा का एक अलग स्थान होता है। हर व्यक्ति सुबह उठने के बाद स्नान आदि करके भगवान की पूजा करता है। वहीं कई बार पूजा पाठ के बाद भी मन शांत नहीं रहता। इसके साथ ही पूजा के बाद भी फल ही प्राप्ति नहीं होती। इसकी वजह कई बार पूजा के समय होने वाली गलतियां भी होती है। ज्योतिष (Astrology) कहते हैं कि पूजा के कुछ नियम होते हैं। अगर पूजा करते समय इन बातों का ध्यान नहीं रखा जाता तो पूजा का पूरा फल नहीं मिलता। आइये जानते हैं वे कौन-कौन से नियम हैं।

PUJA PATH - Astrology

दिशा का रखें ध्यान (Astrology)

घर में मंदिर या पूजा घर हमेशा ईशान कोण उत्तर-पूर्व दिशा में ही बनाना चाहिए। मान्यता है कि ये दिशा भगवान के मंदिर के लिए सबसे शुभ होती है। कहते हैं कि अगर पूजा घर दक्षिण-पश्चिम दिशा में होता है तो पूजा का फल कम मिलता है। (Astrology)

पूजा के समय इस दिशा में हो मुख

पूजा करते के समय इस बात का ध्यान रखना आवश्यक होता है कि आपका मुख पश्चिम दिशा की तरफ होना चाहिए। जबकि मंदिर या भगवान का मुख पूर्व दिशा की तरफ होना बेहतर होता है। कभी भी देवी-देवताओं की मूर्ति के सामने पीठ करके नहीं बैठना चाहिए। (Astrology)

Astrology: बेहद विनम्र स्वभाव के होते हैं इन राशियों के जातक, हर किसी के दिल में बना लेते हैं जगह

Smoking Cigarettes: वाकई में छोड़ना चाहते हैं सिगरेट तो अपनाएं ये आसान तरीके, तुरंत मिलने लगेगा रिजल्ट

इस महीने कुल 12 दिन बंद रहेंगे बैंक, फटाफट पूरे कर लें सभी बैंकिंग काम,जाने से पहले देखें लिस्ट

Good Gews: इस डेट को रिलीज होगी कार्तिक-कियारा की कॉमेडी थ्रिलर फिल्म Bhool Bhulaiyaa 2, RRR को

Related News