दक्षिण स्थित आंध्र प्रदेश में लोकसभा की 25 और विधानसभा की 175 सीटों के लिए कल को मतदान होना है। चर्चा है कि प्रदेशों में कई जगहों पर इससे पहले ही विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए हैं, जिसकी वजह वोट के बदले नोट नहीं मिलना बताई जा रही है। तो वहीं पैसा नहीं मिलने पर लोग भड़क गए हैं।
जानकारी के अनुसार, प्रदेश में ये विवाद नया नहीं है। रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि विभिन्न विधानसभा और लोकसभा क्षेत्रों में वोट के बदले नोट की रकम 1 हजार रुपए से लेकर 6 हजार रुपए तक है। प्रदेश में 11 मई को ही प्रचार खत्म हो चुका है, मगर रुपये बांटने का सिलसिला कई जगहों पर जारी रहा।
तो वहीं, पलनाडु के सत्तनपल्ली में 18वें वार्ड में वोटरों ने खूब विरोध प्रदर्शन किया। उनका दावा था कि वोट के बदले नोट देने की बात कही गई थी, मगर अब तक फूटी कौड़ी नहीं मिली हैं। पीठापुरम में भी एक कैंडिडेट के ऑफिस के बाहर वोटरों ने खूब हंगामा किया। खबर है कि पार्टी समर्थकों ने कथित तौर पर एक वोट के लिए 5 हजार रुपए का वादा किया था, मगर कई महिलाओं को रुपए नहीं मिले। जिसके बाद मामला और बढ़ गया।
--Advertisement--