मणिपुर में फिर बिगड़े हालात, सीआरपीएफ के काफिले पर भीषण हमला; दो जवान शहीद

img

मणिपुर में कुकी और मैतेई समुदायों के बीच आरक्षण के मुद्दे पर 2023 से जारी विवाद थम नहीं रहा है. लोकसभा चुनाव के दौरान मणिपुर में भी हिंसक घटनाएं हुईं. इस बीच, कुकी उग्रवादियों ने बीती रात्रि केंद्रीय रिजर्व सुरक्षा बल (सीआरपीएफ) के जवानों के काफिले पर बड़ा प्रहार किया। इस हमले में सीआरपीएफ के दो जवान शहीद हो गए हैं.

इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए मणिपुर पुलिस ने बताया कि बीती रात्रि लगभग ढाई बजे कुकी उग्रवादियों ने सीआरपीएफ के काफिले पर हमला कर दिया. इसमें दो जवानों की मौत हो गयी. दोनों जवान मणिपुर के विष्णुपुर जिले के नारानसेना इलाके में तैनात सीआरपीपी की 128वीं बटालियन के थे।

इससे पहले, दंगाइयों ने कांगपोकपी, उखरुल और इम्फाल पूर्व के ट्राइजंक्शन जिलों में एक-दूसरे पर गोलीबारी की थी। इस फायरिंग में कुकी समुदाय के 2 लोगों की मौत हो गई. थौबल जिले के हेइरोक और तेंगनुपाल के बीच दो दिनों की गोलीबारी की घटनाओं के बाद इंफाल पूर्वी जिले के मोइरंगपुरेल में फिर से हिंसा भड़क उठी। कांगपोकपी और इम्फाल पूर्व दोनों के सशस्त्र आतंकवादी हिंसा में शामिल थे।

Related News