ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज Smith ने कहा- दुनिया में इन 6 खिलाड़ियों की वजह से इण्डिया का नाम हुआ रोशन!

img

नई दिल्ली॥ Steve Smith किसी भी गेंदबाज को परेशान कर सकते है। साथ ही Steve Smith को OUT करना इस समय सभी गेंदबाजों के लिए सबसे बड़ी चुनौती है। Steve Smith ने टेस्ट में 7227 रन। वनडे में 4039 रन और टी-20 में 681 रन बनाये है। इसीलिए Steve Smith के जैसा मौजूदा वक्त में कोई भी बैट्समैन नहीं है। Steve Smith जो बहुत ही खतरनाक खिलाड़ी हैं।

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि इंडियन टीम मौजूदा वक्त में विश्व की सबसे खतरनाक टीम मानी जाती है। इस टीम को क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में हराना बहुत मुश्किल है। नए खिलाड़ी योगदान तो कर रहे हैं बल्कि बीते पुराने खिलाड़ियों ने भी काफी इण्डियन टीम के लिए योगदान दिया है। इंडिया के उन खिलाड़ियों के बारे में बताने वाला हूं जिनकी वजह से विश्व क्रिकेट में इण्डिया का नाम रोशन हुआ है।

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम के विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग को उनके आक्रामक अंदाज के लिए हमेशा याद किया जाता है। और इंडियन क्रिकेट टीम के धमाकेदार बल्लेबाज युवराज सिंह को प्रत्येक क्रिकेट प्रेमी जानता है। उन्होंने इंडिया को विश्वकप 2011 और T-20 विश्व कप 2007 दिलाने में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। और युवराज सिंह के नाम कई रिकार्ड दर्ज हैं।

पढ़िए-वॉर्नर बोले- यदि टीम इंडिया में ये 4 खिलाड़ी ना हो तो इंडिया मैच नहीं जीत सकती हैं !

Steve Smith ने कहा कि इंडियन क्रिकेट टीम के द वॉल के नाम से प्रसिद्ध राहुल द्रविड़ ने इण्डिया की तरफ से ODI और टेस्ट क्रिकेट दोनों में 10,000 से अधिक रन बनाए। कई रिकॉर्ड अपने नाम हासिल भी किए हैं। और इण्डिया के पूर्व कप्तान विकेटकीपर और विस्फोटक बल्लेबाज एमएस धोनी के नेतृत्व में इण्डिया ने तीनों फॉर्मेट में नंबर 1 का सफर तय किया। उनकी कप्तानी में कई सितारे उभरकर आये। और धोनी के नाम कई रिकॉर्ड दर्ज हैं।

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज Smith ने आगे कहते हुए कहा कि इण्डिया के भगवान कहे जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर क्रिकेट इतिहास के सबसे महान खिलाड़ी माना जाता है। उन्हें गॉड ऑफ क्रिकेट की उपाधि दी गई है। और सचिन तेंदुलकर ने कई रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किए हैं। और सौरव गांगुली को इंडियन क्रिकेट इतिहास के पहले आक्रमक कप्तान के रूप में हमेशा याद किया जाएगा। उन्होंने भारत को विदेशी पिचों पर लड़ना सिखाया।

Related News