रीवा: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पर्यवेक्षक और सीनियर कांग्रेस नेता राघवेन्द्र नारायण ने पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओ की विधानसभा बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश को अब कमल नही अब कमलनाथ चाहिए। राघवेंद्र नारायण ने कहा कि विंध्य क्षेत्र में अभय मिश्रा को यहां की जनता ऐतिहासिक जीत दर्ज करा के विधानसभा भेजने का काम करेगी।
मध्य प्रदेश की बीजेपी सरकार की 50% कमीशन खोरी की बात हो या फिर प्रदेश में हुए चरम सीमा पर भ्रष्टाचार की बात हो या फिर लूट, खसोट, महिलाओं के साथ हो रहे बलात्कार, युवाओं की बेरोजगारी की बात हो, दलित के साथ पेशाब कांड हो ये सब जनता देख और समझ रही है। जनता बीजेपी की तानाशाही रवैए को अपने वोट के माध्यम से उखाड़ने का काम करेगी और कांग्रेस को पूर्ण बहुमत से सरकार बनवाएगी। मध्य प्रदेश की जनता भाजपा सरकार को हराने का मन बना चुकी हैं।
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के लिए बीजेपी ने दो सीटों को छोड़कर अन्य 228 सीटों पर कैंडिडेट का ऐलान कर दिया है। कांग्रेस ने सभी 230 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। चुनाव पूर्व सर्वेक्षणों में यह सामने आया है कि इस बार मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस और बीजेपी में कड़ी टक्कर होने वाली है। पांच राज्यों में ( MP Election 2023 ) विधानसभा चुनाव को लेकर मध्य प्रदेश में चुनावी प्रचार अभियान ने जोर पकड़ लिया है। सियासी बयानबाजी भी तेज हो गई है।
मध्य प्रदेश की राजनीति हर बीतते दिन के साथ बेहद दिलचस्प हो रही है। आए दिन कांग्रेस और बीजेपी के बीच सियासी वार-पलटवार देखने को मिल रहा है। एक तरफ सत्ताधारी पार्टी बीजेपी, कांग्रेस और उसके बड़े नेताओं पर टिप्पणी कर रही हैं तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस भी खुलकर जवाब दे रही है। भारत जोड़ो यात्रा और जन संगठनों ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को जनता के मुद्दों का चुनाव बना दिया है।
--Advertisement--