नई दिल्ली॥ टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर गांगुली ने जब अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखा था तो उनके कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन थे। अकसर मीडिया में गांगुली और मोहम्मद अजहरुद्दीन के बीच तल्खियों की खबरें आती थीं, मगर इन सभी मुद्दों पर अब पूर्व भारतीय कप्तान ने चुप्पी तोड़ी है। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान मो. अजहरुद्दीन ने एक फेसबुक लाइव के दौरान अपने और गांगुली के रिश्तों पर खुलकर बात की और कई चौंकाने वाली बातें भी बताई।
उन्होंने कहा कि दादा पर अकसर आरोप लगते रहे कि वो बहुत अनुशासनहीन (Undisciplined) थे, उन्होंने 12वें खिलाड़ी के तौर पर ड्रिंक्स ले जाने से मना कर दिया था। हालांकि अजहरुद्दीन ने इन सभी बातों को अफवाह बताया है। एक न्यूज़ चैनल के साथ वार्तालाप के दौरान अजहरुद्दीन ने कहा कि कभी-कभी लोग सिर्फ लिखने के लिए ऐसी बातें लिख देते हैं। ऐसा कुछ भी नहीं हुआ था, लोगों ने बस झूठी कहानियां गढ़ी।
इण्डिया के पूर्व कप्तॉन ने बताया कि सौरव गांगुली बिलकुल भी अनुशासनहीन नहीं थे, वो बेहद ही अच्छे इंसान थे। वो सभी की इज्जत करते थे और इसीलिए वो इतने बड़े कप्तान बने। यही एक बड़े कप्तान की पहचान होती है।
पढि़ए-गजब: खाने-पीने में रोजाना इतने रुपए खर्च करते है इंडिया के कप्तान विराट कोहली, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश
सन 1992 में डेब्यू करने वाले सौरव गांगुली ने शुरुआती मैचों में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था, जिसके बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया। इसके 4 वर्ष बाद गांगुली ने वापसी की और शानदार शतक जमाया। अजहरुद्दीन ने कहा कि सौरभ बहुत टैलेंटेड थे। मुझे लगता है कि उन्होंने 2-3 पारियां ही खेली थी। लेकिन जब उनका वक्त आया तो बेस्ट ओपनर बने।
--Advertisement--