नई दिल्ली। विश्व के सबसे बड़े बिजनेमैन और सबसे ज्यादा अमीर टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने हाल ही में ट्विटर को खरीदा लिया है। अब उनकी नजर इस लोकप्रिय सोशल साइट से कमाई करने की है। उन्होंने एक ट्वीट कर बताया है कि अब वह ट्वीटर यूजर्स से इसके लिए पैसा लेने।
बता दें कि ट्विटर को सशुल्क करने का इरादा नया नहीं है। अभी भी इसकी प्रीमियम सेवा यानी ट्विटर ब्लू के लिए यूजर्स से कीमत लो जाती है। एक रिपोर्ट कि मुताबिक मस्क ने अपने ट्वीट में संकेत दिया है कि ट्विटर के व्यावसायिक व सरकारी यूजर्स के लिए मामूली शुल्क तय किया जा सकता है, लेकिन आम उपयोगकर्ताओं casual users के लिए यह पहले की तरह फ्री रहेगा।
ट्विटर की ब्लू सेवा सेवा के लिए देना होता है शुल्क
गौरतलब है कि ट्विटर में फीस आधारित सेवाएं कोई नई नहीं है। मौजूद समय में दी जा रही ट्विटर ब्लू सेवा कि लिए भी फीस तय है। मामूली मासिक शुल्क लेकर ही ट्विटर के खास फीचर व ऐप की सुविधा और इसकी सदस्यता प्रदान की जाती है। हालांकि यह सुविधा अभी अमेरिका, कनाडा, आस्ट्रेलिया व न्यूजीलैंड में ही उपलब्ध है। बता दें कि दुनियाभर में सरकारी व व्यावसायिक यूजर्स का भी बड़ा वर्ग है, जो इस सोशल साईट का उपयोग करता है। ऐसे में शुल्क लगाए जाने से वह वर्ग प्रभावित होगा।
Ultimately, the downfall of the Freemasons was giving away their stonecutting services for nothing
— Elon Musk (@elonmusk) May 3, 2022
बड़े बदलाव करेंगे मस्क
बता दें कि एलन मस्क ने बीते दिनों 44 अरब डॉलर में इस सोशल साइट को खरीद लिया है। एक रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि मस्क अब ट्विटर में बड़े बदलाव करने की तैयारी कर रहे हैं। इनमें से सबसे अहम बदलाव का इशारा उन्होंने मंगलवार को सरकारी और व्यावसायिक लोगों के लिए शुल्क की व्यवस्था लागू करने का इरादा प्रकट कर कि दे दिया।
ट्विटर को खरीदने के एलान के बाद एलन मस्क ने कहा था कि मुक्त अभिव्यक्ति किसी भी लोकतंत्र के लिए आवश्यक है। ट्विटर एक डिजिटल टाउन स्क्वायर है, यह मानवता के भविष्य पर चर्चा का बड़ा मंच भी है।
--Advertisement--