img

झारखंड स्थित जामताड़ा शहर के नारायणपुर थाना क्षेत्र के चंदा डीह लखनपुर गांव में बज्रपात से चार लोगों की जान चली गई। घटना रविवार शाम 07:00 बजे की है। पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जनपद के कुर्सेला गांव का बंजारा परिवार चंदा डीह लखनपुर गांव में तंबू लगाकर रह रहा था।

फैमिली में 7 सदस्तय हैं। बीती देर शाम को तंबू में आसमानी बिजली गिरने से चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में नेहा चौधरी, अंकित चौधरी, गगन चौधरी और इशा चौधरी शामिल हैं। वज्रपात से मृतक चारों एक ही परिवार के थे। सभी गुड्डू चौधरी परिवार के थे। हालांकि घटना के बाद सभी को अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।

जानकारी के मुताबिक, तंबू में सभी लोग फोन पर वीडियो देख रहे थे। इसी दौरान आसमान से बरसती और चारों की मौके पर ही मौत हो गई। आसपास के लोगों ने घटना के बाद 108 एंबुलेंस के माध्यम से लोगों को अस्पताल पहुंचाने का काम किया। मगर यहां परिजनों की बदनसीबी और अस्पताल की कुव्यवस्था का असर देखने को मिला। जहां डॉक्टरों ने चारों को ही मृत घोषित कर दिया। 

--Advertisement--