
निर्दोष कुमार शर्मा
सहसवान में जमीनो से संबंधित शिकायतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। यहां तैनात एक लेखपाल की फिर से शिकायत की गयी। शिकायत तब और गंभीर हो गयी जब एक के बाद एक साथ पांच परिवार के लोगों ने डीएम को शिकायत की है कि लेखपाल ने चार साल से विरासत नही की है और जमीन की विरासत करने के लिये रुपये की मांग कर रहे हैं। लेखपाल का तबादला तहसील दातागंज को हो चुका है लेकिन तबादला होने के बाद भी लेखपाल दातागंज नहीं गये। जिस पर डीएम कुमार प्रशांत ने शाम तक जांच कर लेखपाल को निलंबित करने का आदेश दिया।
विधवा महिला सहित पांचों लोगों ने शिकायत की
डीएम के पास सहसवान के एक नहीं पांच-पांच लोग पहुंच गये। विधवा महिला सहित पांचों लोगों ने शिकायत की है कि लेखपाल सुमित कुमार के द्वारा तीन-चार वर्षों में किसी की विरासत नहीं की गई है विरासत करने के लिए लेखपाल पांच हजार रुपये मांग रहे हैं। रुपये नहीं दिये तो विरासत नहीं की, जबकि विरासत का अभियान तक चल रहा है।
शिकायत सुनकर डीएम नाराज हुए
शिकायत सुनकर डीएम नाराज हुए और एसडीएम सहसवान से शाम तक रिपोर्ट मांगी। इसके बाद मामले की जांच के लिए एडीएम प्रशासन ऋतु पूनिया को फोन किया और जांच सौंपी है। कहा कि तत्काल जांच रिपोर्ट शाम तक दें इसके बाद लेखपाल सुमित कुमार को निलंबित कर दें। जरूरत पड़ने पर एफआईआर भी दर्ज कराई जायेगी।
आदेशों की अवहेलना कर रहा लेखपाल
तहसील में तैनात लेखपाल सुमित कुमार का तबादला 21 जनवरी को तहसील दातागंज किया जा चुका है 2 फरवरी को लेखपाल सुमित कुमार दातागंज पहुंचे परंतु चार्ज नहीं लिया इसके बाद डीएम के आदेश पर एक पक्षीय रिलीव करा दिया परंतु इसके बाद भी लेखपाल बहा नहीं गए काफी दिन से लेखपाल आदेशों की अवहेलना कर रहा है और लगातार शिकायतें भी आ रही है एडीएम की जांच के बाद लेखपाल को निलंबित किया जाएगा।
--Advertisement--