लखनऊ।। बहुचर्चित 19 वर्ष पहले बलिया में संपूर्ण ग्रामीण रोजगार योजना (एसजीआरवाई) के तहत हुए अनाज घोटाले के मास्टरमाइंड अखिलेश कुमार पांडेय को गिरफ्तार करने में ईओडब्ल्यू की वाराणसी यूनिट को सोमवार को सफलता मिल ही गयी। बता दें कि अखिलेश कुमार पांडेय घोटाले के दौरान बलिया के हनुमानगंज ब्लॉक में खंड विकास अधिकारी के पद पर तैनात थे।
वाराणसी ईओडब्ल्यू की एसपी सत्येंद्र कुमार ने मीडिया को बताया कि केंद्र सरकार द्वारा 2002 से 2005 के बीच संपूर्ण ग्रामीण रोजगार योजना चलाई गयी थी, जिसमें गरीब और असहाय को रोजगार के बदले अनाज और पैसा दिया जाता था। लेकिन ये योजना सही तरह से नहीं चल पाई। सरकारी कर्मचारियों ने कोटेदारों से मिल कर फर्जी अनाज वितरण रजिस्टर, मास्टर रोल और पेंमेंट ऑर्डर बना कर करोड़ों रुपये हड़प लिए।
बलिया में अधिकारियों और कर्मचारियों ने कोटेदारों के साथ मिलकर 14.50 लाख का अनाज और 15.80 लाख रुपये का गबन किया, जिसको लेकर बलिया के सुखपुरा थाने पर रिपोर्ट दर्ज करवाई गयी थी।तत्कालीन सरकार ने इसकी जांच ईओडब्ल्यू को सौंप दी थी। अखिलेश पांडेय को ईओडब्ल्यू ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया।
--Advertisement--