img

बांदा : विटामिन 'ए' सम्पूरण माह प्रत्येक वर्ष दो बार आयोजित किया जाता है इसके अन्तर्गत 6 माह के अन्तराल पर विटामिन 'ए' की खुराक से 09 माह से 5 वर्ष तक के समस्त बच्चों को अच्छादित किया किया जाता है । राज्य स्तर से प्राप्त लक्ष्य के अनुसार जनपद बांदा में 09 माह से 05 वर्ष तक के बच्चों की संख्या 238684 है । छाया ग्राम स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस जो प्रत्येक बुद्धवार एवं शनिवार को मनाये जाते हैं, पर विटामिन 'ए' की खुराक दी जायेगी । प्रत्येक आशा एवं आंगनवाडी इस कार्यक्रम में बच्चों को सत्र स्थल पर लाने का कार्य करेगीं, जिससे आंगनवाडी केन्द्रों पर पंजीकृत समस्त बच्चें वंचित न रहने पायें ।

आज दिनांक 27 दिसम्बर, 2023 को अर्बन हेल्थ पोस्ट गुलाब बाग में डा० अनिल कुमार श्रीवास्तव मुख्य चिकित्सा अधिकारी, बांदा द्वारा बच्चों को विटामिन 'ए' की खुराक पिलाकर उद्घाटन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। यह चरण दिनांक-27.12.2023 से एक माह तक चलाया जाना है। लोगों को विटामिन 'ए' सम्पूरण माह में प्राप्त लक्ष्यों के बारे में निम्न जानकारी दी गयी-
1- रोगों से लडने की क्षमता में वृद्धि ।
2- 5 वर्ष तक के बच्चों में मृत्यु दर में कमी लाना ।
3- रतौंधी से बचाव ।
4- कुपोषण से बचाव एवं उपचार ।
5-नियमित टीकाकरण के दौरान लक्षित बच्चों के साथ आंशिक प्रतिरक्षित (ड्राप आउट)


बच्चों का प्रतिरक्षण ।
इस अवसर पर डा० आर०एन० प्रसाद अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डा० विजय शंकर केसरवानी जिला प्रतिरक्षण अधिकारी, श्रीमती राधा शर्मा, ए०आर०ओ० आर०आई०, श्री प्रेमचन्द्र पाल यू०एच०सी० एन०यू०एच०एम० एवं अर्बन हेल्थ पोस्ट गुलाब बाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।

रामबाबू विश्वकर्मा