img

Banda News : वैसे तो आप सभी जानते हैं कि इस “भागदौड़” की जिंदगी में जहाँ एक ओर हर आम आदमी परिवारिक “समस्याओं” से जूझ रहा है। वहीं दूसरी ओर “प्रदूषित खान पान” तथा “प्रदूषित वातावरण” के चलते लोगों में तरह तरह की बीमारियों ने भी अपना डेरा जमा रखा है। जिसके चलते इंसान की आधी से ज्यादा कमाई तो बीमारियों के इलाज में ही खत्म हो जाती है किन्तु यदि समय रहते समुचित एवं सटीक इलाज न हुआ तो वही छोटी सी बीमारी “सुरसा” बन सामने खड़ी नजर आती है जिससे “तन मन धन” तीनों की हानि होती है।

अत: यदि समय रहते कुशल एवं सुयोग्य चिकित्सक से इलाज कराया जाये तो शायद बहुत सारी परेशानियों से बचा जा सकता है। जिसके समाधान हेतु आज हमारे यहाँ रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज बांदा में शासन प्रशासन ने एक से बढ़कर एक अनुभवी एवं सुयोग्य डॉक्टरों का तोहफा दिया है।

जिसमें हम आज बात करते हैं सुयोग्य फिजीशियन डा० शैलेन्द्र यादव की। जिन्होंने कोरोना, हृदय रोग, साइटिका, ब्लड प्रेशर, डायबिटीज तथा सांस लेने से सम्बंधित कई बीमारियों एवं अन्य कई गम्भीर बीमारियों के सटीक इलाज में “महारत” हासिल की है।

सरल स्वभाव एवं मृदुभाषी होने के कारण लोग इनके इलाज से आज बहुत संतुष्ट नजर आ रहे हैं। अत:आज से बहुत पहले जहाँ बहुत से क्षेत्रीय लोग जिन गम्भीर बीमारियों के इलाज हेतु बहुत दूर बड़े शहरों के अस्पतालों के चक्कर लगाने में अपना समय एवं कई कई परेशानियों का सामना करते थे। आज इतने नजदीक वही इलाज पाकर शायद बहुत सूकून महसूस कर रहे हैं तथा ऐसे सुयोग्य चिकित्सकों को दिल से धन्यवाद भी देने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।

Read Also :

Today’s headlines :नफरती भाषण पर चुनाव आयोग ने जताई लाचारी, एससीओ की शिखर बैठक आज से, नफरती भाषण पर चुनाव आयोग ने जताई लाचारी, पढ़ें मुख्य खबरें

Lakhimpur Kheri: गैंगरेप के बाद दो नाबालिग बहनों की हत्या कर पेड़ से लटकाया, 6 अरेस्ट

Shahjahanpur News : वहबुल नदी में संदिग्ध परिस्थितियों में डूब कर अधेड़ की हुई मौत, जाँच में जुटी पुलिस

--Advertisement--