Banda News : भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष और अधिवक्ता संघ के पूर्व प्रेसिडेंट अशोक त्रिपाठी जीतू ने बांदा से नागपुर और कोटा के लिए दो जोड़ा ट्रेन चलाए जाने के लिए केंद्रीय रेल मंत्री को पत्र भेजा है। भेजे गए पत्र का संज्ञान लेते हुए नितिन गडकरी, मंत्री सड़क परिवहन और राजमार्ग भारत सरकार ने पत्र संख्या 2290, दिनांक 29अगस्त 2022 श्री अश्वनी वैष्णव केंद्रीय रेल मंत्री भारत सरकार नई दिल्ली को भेजा है।
पूर्व भाजपा नेता अशोक कुमार त्रिपाठी ने बताया कि नितिन गडकरी ने उक्त जानकारी ईमेल आईडी में भेजी है। गडकरी द्वारा रेलमंत्री को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि बुंदेलखंड इलाके के बांदा रेलवे स्टेशन से नागपुर और कोटा के लिए सीधी ट्रेन न होने से पढ़ने वाले बच्चों, व्यापारी और आम जनता को भारी परेशानी हो रही है। (Banda News)
पूर्व जिलाध्यक्ष के पत्र पर ध्यान केंद्रित करते हुए नितिन गडकरी ने रेलमंत्री को भेजे गए पत्र में अवगत कराया है कि बांदा महोबा चित्रकूट बुंदेलखंड क्षेत्र के अंतर्गत उत्तर मध्य रेलवे का बांदा मुख्यालय बहुत ही महत्वपूर्ण स्टेशन है। जहां से सभी क्षेत्रों के लोग कोटा और नागपुर के लिए आते-जाते हैं। वर्तमान में बांदा से नागपुर और कोटा के लिए सीधी ट्रेन नहीं है। जिससे यहां के लोगों को झांसी जाकर यात्रा करनी पड़ती है। (Banda News)
लोगों को होने वाली इस भारी असुविधा पर गौर करते हुए पूर्व जिलाध्यक्ष ने अपने पत्र में कहा है कि बांदा से कोटा और नागपुर जाने वाले सैकड़ों विद्यार्थी मेडिकल इंजीनियरिंग विधि की पढ़ाई करते हैं परंतु बांदा से सीधी ट्रेन नहीं है। यह क्षेत्र वर्षों से उपेक्षित चल रहा है जिस कारण यहां के विद्यार्थियों, व्यापारियों तथा आम आदमियों को नागपुर और कोटा जाने के लिए मानसिक, आर्थिक, शारीरिक परेशानी उठानी पड़ रही है। (Banda News)
इस बहु प्रतीक्षित मांग को रेल मंत्रालय की पॉलिसी में शामिल कर समुचित कार्यवाही की जाए। भाजपा नेता ने नितिन गडकरी केंद्रीय मंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा है कि उनके द्वारा बुंदेलखंड इलाके में वर्षों से चली आ रही समस्या का संज्ञान लेते हुए रेल मंत्री जी को पत्र लिखा गया। (Banda News)
Read Also :
Kushinagar News : कुष्ठ दिव्यांगों के लिए मददगार साबित हो रही पेंशन की धनराशि
Akhilesh के समर्थन देने वाली बात पर केशव ने किया पलटवार, दिया-ये करारा जवाब
Weather Update Today : इस क्षेत्र में भारी बारिश की चेतावनी; जानिए कहां हैं येलो और ऑरेंज अलर्ट

 (1)_1078236602_100x75.jpg)

 (1)_1926346479_100x75.jpg)
