Akhilesh के समर्थन देने वाली बात पर केशव ने किया पलटवार, दिया-ये करारा जवाब

img

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में सत्ता पाने के लिए तमाम तरह के हथकंडे अपना रहे समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh) ने बीते दिनों मौजूदा उप मुख्यमंत्री सीएम केशव प्रसाद मौर्य को एक प्रस्ताव दिया था। उन्होंने कहा था कि अगर वे 100 बीजेपी विधायक लेकर आएं तो सपा उनको बाहर से मुख्यमंत्री पद के लिए समर्थन दे देगी। सपा प्रमुख के इस ऑफर पर अब डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या का जवाब आया है।

उन्होंने कहा है कि , ” वे ((Akhilesh) ) अपने सौ विधायक बचा लें, वे सब बीजेपी में आने को तैयार हैं, हमारे विधायक उनके संग कभी नहीं मिलेंगे, ये केर-वेर का संग नहीं हो सकता है।’ केशव ने कहा समाजवादी पार्टी और बीजेपी का कोई गठबंधन स्वाभाविक हो ही नहीं सकता है, उनके इस ऑफर को मैं रिजेक्ट कर रहा हूं।”

उप मुख्यमंत्री मौर्या ने कहा, “हम उनके सौ विधायक ला सकते हैं, लेकिन लाएंगे नहीं क्योंकि हमारे यहां बहुत गुंडों की जरूरत नहीं है, हमारे यहां शरीफ लोग चाहिए जो जनता की सेवा करें, सीएम बनाना और नहीं बना हमारा केंद्रीय नेतृत्व तय करता है।” डिप्टी सीएम ने सीधे तौर पर उनके ऑफर को रिजेक्ट कर दिया है।'(Akhilesh)

गौरतलब है कि हाल ही में सपा प्रमुख ने अपने एक बयान में कहा था कि , “अगर केशव प्रसाद मौर्य 100 से ज्यादा विधायक लेकर आए तो सपा उन्हें मुख्यमंत्री के लिए बाहर से समर्थन दे देगी।” अखिलेश यादव ने अपने ऑफर में कहा था कि केशव प्रसाद मौर्य बहुत कमजोर आदमी हैं, वे आज भी 100 विधायक लेकर आएं, हम उन्हें समर्थन करेंगे,उन्हें बिहार से उदाहरण लेना चाहिए, जो बिहार में हुआ वो उत्तर प्रदेश में क्यों नहीं हो सकता है,वो एक बार बता रहे थे कि उनके पास सौ से अधिक विधायक हैं।(Akhilesh)

Bank License Cancelled: अगर इस बैंक में आपने जमा कर रखे हैं पैसे तो इस तारीख से पहले निकाल लें

Success Story: किताबें उधार लेकर IRS बने कुलदीप द्विवेदी, पिता करते थे ये काम

Related News