Banda News In Hindi : प्रधान और सचिव ने हड़पे 27 Lakh रुपए

img

Banda News In Hindi । उत्तर प्रदेश की योगी सरकार चाहे जितनी दावा करें कि भ्रष्टाचार मुक्त सरकार हैं लेकिन जसपुरा विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत में जहां पर प्रधान और सचिव ने जमकर सरकारी पैसे का गमन किया है। आपको बता दें कि पूरा मामला जसपुरा विकासखंड के ग्राम पंचायत रामपुर का है। जहा के रहने वाले पूर्व प्रधान प्रतिनिधि भजन सिंह ने बताया आरोप लगाते हुए निर्देशक पंचायती राज लखनऊ को व्हाट्सएप और ईमेल के द्वारा ग्राम पंचायत रामपुर में वित्तीय वर्ष 2022 में ग्राम पंचायत से 27 लाख रुपए की निकासी की गई है उक्त धनराशि वित्तीय नियमों के विपरीत भुगतान किया गया है जो इस प्रकार है स्टेट लाइट में व्यय की गई धनराशि में पंचायती राज कार्यालय के पत्र संख्या 1066/33,3,2021,38/2021 दिनांक 2 साथ 2021 के क्रम में उल्लेखित धन राशि से अधिक धनराशि से खरीदी गई जो भ्रष्टाचार में आता है।

ग्राम पंचायत रामपुर में भ्रष्टाचार की खुली पोल

कूड़ेदान में की गई खरीदारी बिना टेंडर बिना एफडीआर एनएससी वा कम मात्रा या नंबर में कूड़ादान खरीद की जबकि भुगतान अधिक का हुआ है उदाहरण उजागर डेरा के कूड़ेदान का भुगतान किया गया है और एक कूड़ेदान दिया गया है ,11 शेष कूड़ेदान के धन राशि का बंदरबांट किया गया है। हैंडपंप सामग्री का भुगतान 5 लाख 56 हजार का भुगतान किया गया है जिसके समक्ष मात्र ₹ 1 लाख का सामान राजमिस्त्री साहू को दिया गया है स्टाक एवं राजमिस्त्री के रजिस्टर मिलान करते हुए जांच की जाए शेष धनराशि वसूली की जाए सफाई कार्य के नाम पर एक लाख 56 हजार की धनराशि व्यय की गई है जबकि ग्राम पंचायत में कोई सफाई कार्य नहीं किया गया। (Banda News In Hindi )

प्रधान और सचिव पर 27 lakh रुपए गमन करने का लगा आरोप

तलाब भराई के नाम पर ₹21000 की निकासी की गई, जबकि जिस व्यक्ति के नाम निकासी की गई उसका कोई भी टुबेल नहीं है जो फर्जी भुगतान किया गया है । ग्राम पंचायत रामपुर में दिनांक 23 अगस्त 2023 को निविदा निकाली गई थी जो 30 अगस्त को निरस्त कर दी गई थी , परंतु बिना निविदा निकालें की कार्य किया जा रहा है। भजन सिंह ने उच्च अधिकारियों से जांच टीम गठित कर अपने स्तर से जांच कराने की मांग की है और धन का बंदरबांट करने वालों पर धन वसूली कर कार्रवाई करने की मांग की है। (Banda News In Hindi )

निविदा सूचना निरस्त होने के बावजूद भी काम कराने का लगा आरोप

जब मामले की जानकारी ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ओम प्रकाश यादव से ली गई तो उनके द्वारा बताया गया कि यह काम जो दिखाए जा रहे हैं यह पुराने वर्ष के हैं और जो निविदा सूचना निरस्त हो गई थी उस पर कोई भी काम नहीं कराया जा रहा और जो काम चल रहा है वह स्कूल के शौचालय बनाए जा रहे हैं। जिसमे चुनाव के समय से काम चालू है। जब मामले की जानकारी सचिव चंदन कुमार से लेनी चाही तो उन्होंने अपना फोन ही नहीं रिसीव किया। (Banda News In Hindi )

Ankita Bhandari Murder Case में बड़ा खुलासा, चश्मदीद का खुलासा ऐसे हुआ था मर्डर!

Surya Grahan 2022: आखिरी सूर्य ग्रहण पर बनेगा दुर्लभ संयोग, इन राशियों के लिए खड़ी होगी मुश्किल

Bharat Jodo Yatra राहुल ने जाना कोरोना पीड़ित परिवारों का हाल, मोदी से की ये अपील

Related News