img

बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण संघर्ष समिति बादां के कचेहरी रमेश चन्द्र दुबे अधिवक्ता के बस्ते और कार्यालय में संपन्न हुई जिसमें बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण संघर्ष समिति बादां द्वारा बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण की मांग के लिए प्रस्तावित कार्यक्रम और सदस्यता अभियान की समीक्षा की गई । जिसमें संयोजक रमेश चन्द्र दुबे अधिवक्ता रि अपर मुख्य अधिकारी ने रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए अवगत कराया कि शीघ्र ही बांदा जनपद के सभी गांवों का सम्पर्क करके जन जन  को जागरुकता अभियान से जोड़ा जायेगा  और उनको सक्रिय सदस्य या साधारण सदस्य बनाये हुए संगठन के पदाधिकारियों का सृजन किया जायेगा। 

उन्होंने ने सभी संगठनों और समितियों को एक साथ बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण की मांग के आगे आना चाहिए और काम करना चहिए क्यों सभी का लक्ष्य बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण है। उन्होंने जन जन जगरउप होते हुए बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण की मांग के साथ संड़क में निकलना होगा । उन्होंने यह अवगत कराया की मार्च में कार्यकर्ताओं का सम्मेलन आहुत किया जायेगा। 

बैठक की अध्यक्षता अवधेश कुमार गुप्ता खादी वाले अधिवक्ता ने की बैठक को कैसी मिश्रा अधिवक्ता, लल्लू सिंह पटेल अधिवक्ता, रामबिहारी मिश्रा अधिवक्ता, शिवदयाल पटेल और नवनियुक्ति जिला अध्यक्ष धनेश। सोनी, महामंत्री रामराज  यादव ने सम्बोधित किया ।उनका स्वागत भी किया गया।