Banda Politics News : डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने विधायक प्रकाश द्विवेदी के बूथ सम्मेलन को किया संबोधित

img

संवाददाता - रामबाबू विश्वकर्मा
बांदा। सदर विधान सभा के अन्तर्गत आगामी लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में अधिक से अधिक मतदाताओं से मतदान व सहयोग के लिए एक विशाल बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन बिसण्डा मण्डल के स्थान आदर्श इण्टर कालेज, बिसण्डा नगर किया गया। 

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री उ0प्र0 सरकार केशव मोर्या ने समस्त जनप्रतिनिधियों एंव बूथ कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा प्रत्याशी एवं वर्तमान सांसद आर0के0सिंह पटेल के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान करवाकर रिकार्ड मतो से जितवाकर विश्व के सबसे प्रभावशाली नेता को मजबूत बनाने का काम करना है। आज जो भाजपा है विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है वह आप सभी की मेहनत का परिणाम है। मोदी जी ने पूर्व के भ्रष्टाचार की कड़ी तोड़कर विभिन्न योजनाओ के माध्याम से 34 हजार करोड सीधे लाभार्थी के खातों में पहुंचाया है। यदि कहीं विपक्षियों की सरकार होती तो 85 प्रतिशत लूट कर मात्र 15 प्रतिशत ही लाभार्थियों को मिलता। मोदी जी ने हर घर नल से जल, आयुष्मान कार्ड और गरीब परिवारों को मूलभूत सुविधाओं का लाभ दिया। विपक्षियों के खोखले वादों का धरातल पर कोई आधार नहीं है इसलिए गुंडाराज, भ्रष्टाचार और जड़ से समाप्त कर गुंडों अपराधियों वाले दल सपा, बसपा गठबंधन को आपने पिछले चुनाव में जिस तरह पराजित किया इस चुनाव में दुबारा से आइसीयू में पड़े इन दलों को पराजित करना है। 

उन्होंने कहा कि कांग्रेस की तुष्टिकरण की नीति के उदाहरण स्वरूप कर्नाटक में ओबीसी, एससी एसटी के आरक्षण को कांट छांट कर एक विशेष समाज को देने का षड़यंत्र किया है। इनके दुष्प्रभाव को समाप्त करना है। हमारे प्रधानमंत्री ने जो कहा वो किया धारा 370 को हटाया, भव्य श्री राम मंदिर निर्माण व अन्य सभी वादों को पूरा किया। इसलिए मोदी ने हम कार्यकर्ताओं से कहा है कि सबको मेरा प्रणाम कह देना तथा पिछली बार जितने हमे मत मिले थे उसमें 370 मत जोड़कर भाजपा को हर बूथ में जिताना है। 

सांसद प्रत्याशी आर0 के0 सिंह पटेल ने कार्याकर्ताओ, पदाधिकारियों व मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री केशव मोर्या का स्वागत करते हुए कहा कि मोदी जी के हांथो को मजबूत करने के लिए हमे अथक परिश्रम कर हर बूथ पर कमल खिलाना है और स्वयं आर0 के0 पटेल बनकर अधिक से अधिक मतदान कराना है। इस अवसर पर विधायक बांदा सदर प्रकाश द्विवेदी ने कार्याकर्ताओ को संबोधित करते हुए कहा कि गांव में देश की आत्मा, किसान रहते है एवं मोदी सरकार में गाॅव हो या शहर कुछ भी विकास से अछूता नहीं रहा और केन्द्र में जब से  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कमान संभाली विकास की रफ्तार को गति मिली है और प्रदेश में योगी के नेतृत्व में डबल इंजनों की सरकार बनने से भ्रष्टाचार मुक्त सरपट दौड़ गई जिससे रोड, जल और आर्थिक विकास को गति प्रदान की, इसलिए इस विकास यात्रा को गतिशील रखने के लिए मोदी को मजबूत करें। जलशक्ति राज्य मंत्री रामकेश निषाद ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्व सरकारों के देश व प्रदेश में विकास कार्य भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ कर कभी भी धरतल में नहीं होता था तथा विधायिका नरैनी  ओममणि वर्मा ने मुख्य अतिथि व मंच का स्वागत अभिनन्दन कर राष्ट्र के विकास व सुरक्षा के लिए तीसरी बार मोदी जी को देश के केंद्र में पहुंचाने के सहयोगी बने। 

इस कार्यक्रम की अध्याक्षता भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्याक्ष संजय सिंह द्वारा की गयी तथा कार्यक्रम का कुशल संचालन भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री अखिलेश नाथ दीक्षित ने किया। इस अवसर पर जितेन्द्र सिंह सेंगर एमएलसी, जिला पंचायत अध्याक्ष सुनील पटेल जी, अनिल यादव क्षेत्रीय उपाध्यक्ष कानपुर बुन्देलखण्ड क्षेत्र, बृजकिशोर गुप्ता लोक सभा प्रभारी, मनोज शुक्ला लोकसभा सह प्रभारी जी, बालमुकुन्द शुक्ला लोकसभा संयोजक, अनिल गुप्ता चारली विधान सभा प्रभारी, राजकुमार राज विधानसभा संयोजक, राजकरण कबीर पूर्व विधायक नरैनी, चन्द्रपाल कुशवाहा पूर्व विधायक बबेरू, पुरषोत्तम पाण्डेय पूर्व जिलाध्यक्ष, अयोध्या सिंह पटेल जी पूर्व उपाध्यक्ष बु०वि० बोर्ड, जगराम सिंह पूर्व जिलापंचायत अध्यक्ष,  संतोष गुप्ता जी पूर्व जिलाध्यक्ष, आशोक त्रिपाठी जीतू पूर्व जिलाध्यक्ष, मालती बासू चेयर मैन नगरपालिका परिषद बाँदा, कन्हैयालाल कोटार्य चेयमैन नगर पंचायत बिसण्डा, स्वर्ण सिंह सोनू ब्लाक प्रमुख बड़ोखर, शम्भू कोटार्य ब्लाक प्रमुख बिसंडा सहित बांदा सदर विधानसभा के समस्त बूथ अध्यक्ष एवं कार्यकर्ता बन्धु उपस्थित रहे!

 

Related News