img

नई दिल्ली। अक्टूबर साल का एक ऐसा महीना है जिसमें कई सरे त्यौहार एक साथ पड़ते हैं। ऐसे में इस महीने छुट्टियां भी खूब पड़ती हैं। इस साल अक्टूबर में पूरे 21 दिन बैंक बंद (Bank Holidays) रहेंगे। इस महीने में दुर्गा पूजा, दशहरा, दिवाली छठ पूजा आदि पर्व मनाएं जाएंगे। वहीं दूसरे और चौथे शनिवार और हर रविवार को भी बैंक की छुट्टियां होती हैं। रिजर्व बैंक ने अपनी ऑफिशयल वेबसाइट पर अक्टूबर में पड़ने वाले अवकाश की सूची अपडेट कर दी हैं। ऐसे में अगर आपको इस महीने बैंक से संबंधित कुछ आवश्यक काम करने हैं तो घर से निकलने से पहले छुट्टियों कीलिस्ट जरूर चेक कर लें। वर्ण बिना वजह परेशान होंगे।

कुल 21 दिन बैंक रहेंगे बंद

कई बार लोग लिस्ट चेक किये बिना ही बैंक पहुंच जाते हैं और उन्हें बैंक बंद (Bank Holidays) मिलता है। रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया (RBI) की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार अक्टूबर में सरकारी, गैर सरकारी और सहकारी बैंकों में पूरे 21 दिन काम काज नहीं होगा। इसमें शनिवार रविवार की छुट्टियों के साथ ही हर राज्य के त्योहारों की छुट्टियां भी शामिल है। ख़ास बात यह है कि हर राज्य की अलग-अलग बैंक हॉलिडे लिस्ट होती है। आइए जानते हैं अक्टूबर में कब-कब बैंक बंद रहेंगे। (Bank Holidays)

बैंक हॉलिडे (Bank Holidays) की लिस्ट

1 अक्टूबर – बैंक का अर्धवार्षिक क्लोजिंग ( देश भर में)
2 अक्टूबर – रविवार और गांधी जयंती की छुट्टी (देश भर में)
3 अक्टूबर – महाअष्टमी (दुर्गा पूजा) (अगरतला, भुवनेश्वर, गुवाहाटी, इंफाल, कोलकाता, पटना, रांची में बैंक बंद रहेगा)
4 अक्टूबर – महानवमी/श्रीमंत शंकरदेव का जन्मोत्सव (अगरतला, बेंगलुरु, भुवनेश्वर, गुवाहाटी, कोलकाता, चेन्नई, गंगटोक, कानपुर, कोच्चि, कोलकाता, लखनऊ, पटना, रांची, शिलांग, तिरुवनन्तपुरम में बैंक में काम काज नहीं होगा)
5 अक्टूबर – दुर्गा पूजा/दशहरा (विजय दशमी) (पूरे देश में)
6 अक्टूबर – दुर्गा पूजा (दशाईं) (गंगटोक में बैंक में अवकाश रहेगा)
7 अक्टूबर – दुर्गा पूजा (दशाईं) (गंगटोक में बैंक बंद रहेगा)
8 अक्टूबर – दूसरा शनिवार अवकाश और मिलाद-ए-शरीफ/ईद-ए-मिलाद-उल-नबी (पैगंबर मुहम्मद का जन्मदिन) (भोपाल, जम्मू, कोच्चि, श्रीनगर और तिरुवनन्तपुरम में बैंकों में छुट्टी रहेगी)
9 अक्टूबर – रविवार
13 अक्टूबर – करवा चौथ (शिमला)
14 अक्टूबर – ईद-ए-मिलाद-उल-नबी (जम्मू, श्रीनगर में बैंक में अवकाश रहेगा)
16 अक्टूबर – रविवार
18 अक्टूबर – कटि बिहू (गुवाहाटी में बैंक में छुट्टी रहेगी)
22 अक्टूबर – चौथा शनिवार
23 अक्टूबर – रविवार
24 अक्टूबर – काली पूजा /दिवाली / नरक चतुर्दशी) (गंगटोक, हैदराबाद और इंफाल को छोड़कर देश भर में छुट्टी)
25 अक्टूबर – लक्ष्मी पूजा/दिवाली/गोवर्धन पूजा ( गंगटोक , हैदराबाद, इंफाल और जयपुर में बैंक बंद )
26 अक्टूबर – गोवर्धन पूजा/विक्रम संवत नव वर्ष दिवस/भाई दूज/दिवाली (बाली प्रतिपदा)/लक्ष्मी पूजा/प्रवेश दिवस (अहमदाबाद, बेंगलुरु, बेंगलुरु, देहरादून, गैगटाक, जम्मू, कानपुर, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, शिमला, श्रीनगर में बैंकों में काम नहीं होगा)
27 अक्टूबर – भाई दूज / चित्रगुप्त जयंती / लक्ष्मी पूजा / दीपावली / निंगोल चक्कूबा ( गंगटोक, इंफाल, कानपुर, लखनऊ में बैंक में छुट्टी)
30 अक्टूबर – रविवार
31 अक्टूबर – सरदार वल्लभभाई पटेल का जन्मदिन/सूर्य षष्ठी डाला छठ (सुबह की अर्घ्य)/छठ पूजा (अहमदाबाद, रांची और पटना में बैंक अवकाश रहेगा)

इस तरह निपटाएं अपना काम

बैंकों में अवकाश के दौरान अगर आपको किसी के खाते में पैसे ट्रांसफर करने हैं या किसी से पैसे मंगवाने हैं तो नेट बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं। वहीं कैश के लिए आप एटीएम का सहारा ले सकते हैं। इसके साथ ही आप क्रेडिट, डेबिट कार्ड और यूपीआई से भी पेमेंट कर सकते हैं। (Bank Holidays)

Railway Recruitment 2022 : बिना परीक्षा के रेलवे स्कूल में TGT, PGT के पदों पर निकली वैकेंसी, इतना मिलेगा वेतन

Volvo XC40’s facelift model launched:SUV की शुरुआती कीमत ₹43.20 लाख, BMW X1, मर्सिडीज-बेंज GLA और ऑडी Q3 को टक्कर देगी

--Advertisement--