img

January 2021 में कुल 13 दिन बैंकों में कामकाज नहीं होगा। बता दें कि इन 13 छुट्टियों (Bank Holidays) में अलग-अलग राज्यों में होने वाली छुट्टियों के साथ महीने का दूसरा और चौथा शनिवार भी शामिल है। केंद्रीय बैंक ने साल 2020 के लिए बैंक हॉलीडे 2020 कैलेंडर जारी कर दिया है।

bank

ये है छुट्टियां

केंद्रीय बैंक की वेबसाइट के अनुसार हॉलीडे इस प्रकार से कई प्रदेशों के मुताबिक तय की गई हैं। हो सकता है कि बैंक आपके राज्य में खुला हो और किसी और राज्य में बंद रहे।

  • 1 January, शुक्रवार– नया वर्ष
  • 2 January, शनिवार– नववर्ष छुट्टी
  • 11 January, सोमवार– मिशनरी दिवस
  • 14 January, गुरुवार– मकर संक्रांति एवं पोंगल
  • 15 January– बीहू
  • 16 January– उजवर थिरूनल
  • 23 January, चौथा शनिवार- नेताजी जंयती
  • 25 January– इमोनियू इराप्ता
  • 26 January, मंगलवार- गणतंत्र दिवस

 

--Advertisement--