barnala news: बरनाला में किसानों की दूसरी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। पहली बस मोगा-बरनाला हाईवे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जबकि दूसरी बस बठिंडा से चंडीगढ़ हाईवे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इसमें 3 महिला किसानों की मौत हो गई।
बता दें कि बठिंडा-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे के बाईपास पर भीषण सड़क हादसा हुआ है, ये बस भारती किसान यूनियन उगराहां की थी, जिसमें 3 महिला किसानों की मौत हो गई, जबकि कई गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार, बस में सवार किसान बठिंडा जिले के गांव कोठा गुरु से हरियाणा जिले के टोहाना में हो रही किसान महा पंचायत में शामिल होने के लिए जा रहे थे। घायल किसानों को बरनाला के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बरनाला में दूसरा हादसा
घने कोहरे के कारण बरनाला में बड़ा हादसा हो गया है। बस खनुरी बॉर्डर पर किसानों की महापंचायत में शामिल होने जा रही थी, तभी एक ट्रक से टकरा गई। आपको बता दें कि ये हादसा बरनाला मोगा नेशनल हाईवे पर जेल के पास हुआ। शुरुआती जानकारी के मुताबिक बस में सवार कई किसान घायल हो गए हैं, जिन्हें बरनाला के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बता दें कि किसानों की महापंचायत में शामिल होने जा रही एक और बस हादसे का शिकार हो गई। ये हादसा बठिंडा तलवंडी साबो रोड पर हुआ। जानकारी के मुताबिक घने कोहरे के कारण यह हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि घने कोहरे के कारण सड़क के बीच का डिवाइडर दिखाई नहीं दिया और तेज रफ्तार के कारण बस का संतुलन बिगड़ गया। जिस वक्त हादसा हुआ उस वक्त बस में 20 से 25 किसान मौजूद थे।
--Advertisement--