बेसिक के मेधावी शिक्षक हुए पुरस्कृत

img

अमित कुमार श्रीवास्तव

महराजगंज। परिषदीय विद्यालयों के प्रतिभाशाली शिक्षकों को बृहस्पतिवार को डायट में पुरस्कृत किया गया। प्रतियोगिता के तहत कहानी सुनाने में प्राथमिक विद्यालय फरेंदा खुर्द के शिक्षक नीरज कुमार व उच्च प्राथमिक विद्यालय धनेवा की शिक्षिका योगिता, आदर्श पाठयोजना में कंपोजिट स्कूल रतनपुरवा के वरेश कुमार व पूर्व माध्यमिक निचलौल की अनिता पटेल, योगाभ्यास प्रतियोगिता में प्राथमिक विद्यालय मटकोपा के शीतल मिश्रा, कंपोजिट विद्यालय लक्ष्मीपुर शिवाला, पूर्व माध्यमिक ‌विद्यालय महुअवा-महुई की स्नेहलता मिश्रा व प्राथमिक विद्यालय राजाबारी के राकेश अग्रहरी को, स्क्रिप्ट राइटिंग में प्राथमिक विद्यालय रामपुर के अनिल प्रजापति, पोस्टर निर्माण में प्राथमिक विद्यालय मधुबनी के कृष्ण चौधरी व पूर्व माध्यमिक विद्यालय निचलौल की अनिता पटेल, कला-क्राफ्ट में कंपोजिट स्कूल रतनपुरवा के वरेश कुमार व पूर्व माध्यमिक विद्यालय निचलौल की अनिता पटेल तथा फोटोग्राफी प्रतियोगिता में प्राथमिक विद्यालय ब‌‌हरौली के आशुतोष मिश्रा व पूर्व माध्यमिक विद्यालय निचलौल की अनिता पटेल को पुरस्कृत किया गया।

student

सूचना एवं संचार आधारित शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए कंपोजिट स्कूल रतनपुरवा के वरेश कुमार एवं कंपोजिट स्कूल बैजनाथपुर कला के कृष्ण कुमार मद्धेशिया को भी पुरस्कार मिला। डायट प्राचार्य रविन्द्र सिंह व बीएसए ओमप्रकाश यादव ने शिक्षकों को पुरस्कृत किया गया। इस दौरान अखिलेश वर्मा, रामजी प्रसाद व पूजा चौधरी आदि मौजूद रहे।

Related News