img

इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में 6 टीमें ही एक पारी में 250 से ज्यादा रन बनाने में सफल रही हैं। इनमें चार टीमों ने इसी सीजन में ये कारनामा कर दिखाया है। SRH vs RCB मुकाबले के दौरान दोनों टीमों ने 250 से ज्यादा का स्कोर बनाया। RCB अब आईपीएल इतिहास में एक पारी में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाली टीम बन गई है। चिन्नास्वामी के मैदान में हैदराबाद ने पहले खेलते हुए ट्रेविस हेड के शतक की बदौलत 287 रन बनाए थे। जवाब में RCB की टीम 262 रन ही बना पाई। पराजय से RCB के कप्तान फाफ डु प्लेसिस उदास नजर आए।

फाफ डु प्लेसिस ने हार की वजहों पर चर्चा करते हुए कहा कि हमारी ओर से आज काफी बेहतर (बैटिंग प्रदर्शन) रहा। यह एक उचित टी20 विकेट था। अंत में हमने बस करीब पहुंचने की कोशिश की, मगर 280 बहुत दूर था। ये मुश्किल था। हमने कुछ चीजें आजमाईं मगर सफलता नहीं मिली। तेज गेंदबाजों को वहां बहुत मुश्किल हुई। बैटिंग के नजरिए से देखें तो हमें कुछ क्षेत्रों पर काम करने की जरूरत है। ये सुनिश्चित करने की जरूरत है कि पावरप्ले के बाद रन रेट कम न हो।

आघे डुप्लेसिस ने कहा कि रन चेज करते हुए बल्लेबाजों ने हार नहीं मानी और तेजी से रन बनाए। पूरा मुकाबला देखकर अच्छा लगा, गेंदबाजी के नजरिए से हमने बीस से पचास रन ज्यादा दे दिए। हमने बैटिंग अच्छी की, मगर गेंदबाजी में ढीले पड़ गए। 

--Advertisement--