img

साल के अंत में चीन के हांगझू में एशियन गेम्स दो हजार तेईस का आयोजन किया जाना है। अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानि कि बीसीसीआई ने इसको लेकर बडा फैसला लिया। इस बार बीसीसीआई एशियन गेम्स में अपनी पुरुष और महिला दोनों ही टीमों को भेजेगी।

एशियन गेम्स में क्रिकेट का आयोजन टी ट्वेंटी फॉरमेट में कराया जाता है। आपको बता दें कि एशियन गेम्स दो हजार तेईस का आयोजन चीन के हांगझू में तेईस सितम्बर से आठ अक्टूबर के बीच होगा।

जानकारी के मुताबिक, एशियन गेम्स में पहली बार क्रिकेट को शामिल किया गया था। लेकिन भारत ने एशियन गेम्स दो हजार दस और दो हजार चौदह में अपनी क्रिकेट टीम नहीं भेजी थी। वहीं एशिन गेम्स दो हजार अठारह में क्रिकेट को शामिल नहीं किया गया था।

आपको बता दें कि एशिन गेम्स का आयोजन जिस वक्त होना है उसी वक्त भारत में वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन भी किया जा रहा है। ऐसी स्थिति में पुरुष डी टीम को एशिन गेम्स भेजा जाएगा।

एक रिपोर्ट के मुताबिक क्रिकेट बोर्ड प्रमुख महिला खिलाडि़यों के साथ एक मजबूत टीम टीम भेजेगा।

बीसीसीआई तीस जून से पहले उन खिलाडि़यों की लिस्ट भेज देगा जिनको वो एशिन गेम्स में खेलने के लिए भेज सकता है। एशियन गेम्स के इतिहास में पहली बार है जो भारत अपनी क्रिकेट टीम भेज रहा है।

 

--Advertisement--