Beauty Tips: हाथों की रूखी त्वचा को कोमल बनाने के लिए अपनाएं ये ख़ास नुस्खे

img

घर के काम करते-करते कई बार हाथ रूखे और खराब लगने लगते हैं। साबुन, खारे पानी या फिर डिटर्जेंट को बार-बार इस्तेमाल करने की वजह से हाथों की कोमलता गायब हो जाती है। इसके साथ ही खाना बनाते समय मसालों का इस्तेमाल भी हाथों को नुकसान पहुंचाता है। इसके साथ ही सैनिटाइजर का भी अधिक इस्तेमाल हाथों की त्वचा को रूखा कर देता है जिससे हाथ कोमल और खूबसूरत दिखने की बजाय काफी रूखे नजर आने लगते हैं। ऐसे में सवाल ये उठता है कि इन सारे कामों को करने के बाद भी कैसे हम अपने हाथों को कोमल और खूबसूरत बनाए रख सकते हैं। तो आइये जानते हैं उन तरीकों को जो आपके रूखी त्वचा को मुलायम करने में सहायक होते हैं।

Beauty Tips

हाथों को नरम रखने के तरीके

हाथों की कोमलता को बरकरार रखने के लिए लिक्विड सेंट वाले साबुन के स्थान पर अनसेंटेड बार साबुन का प्रयोग करें। ये आपको एलर्जी और रिएक्शन से बचाएगा। साथ ही इनमें केमिकल्स भी नहीं होते हैं।

घर के काम में ठंडा पानी इस्तेमाल करें या गर्म?

सवाल यह भी उठता है कि हमें घर के कामों को करते समय गर्म पानी का इस्तेमाल करना चाहिए या फिर ठंडे पानी का। बता दें कि काम करने में इस्तेमाल होने वाला पानी न तो अधिक ठंडा होना चाहिए और न ही अधिक गर्म। दोनों ही स्थितियों में हाथों की त्वचा को नुकसान पहुंच सकता है।

कौन से मॉइस्चराइजर का करें इस्तेमाल ?

अधिकतर लोग शरीर को मॉश्चार रखने के लिए बॉडी लोशन लगा लेते हैं लेकिन आपको बता दें कि हैवी ट्रैक्टर वाली हैंड क्रीम अधिक फायदेमंद होती है। बॉडी लोशन बहुत हल्के होते हैं और उनकी कंसिस्टेंसी की वजह से वह हाथों को ड्राइ कर देते हैं और साथ ही मॉइश्चराइज नहीं कर पाते हैं। हाथों की ड्राइनेस को खत्म करने के लिए काम करते वक्त ग्लव्स भी पहन सकते हैं या फिर प्लास्टिक ग्लास से या फिर यूटिलिटी ड्रेस पहन कर अपने रोजमर्रा के काम निपटा सकतेहैं

अपनाएं नाइट स्किन केयर रूटीन

हाथों की कोमलता को परमानेंट बनाए रखने के लिए नाइट टाइम स्किन केयर रूटीन को भी फॉलो कर सकते हैं। इसको करने के लिए सबसे पहले अपने हाथों को अच्छी तरह से साफ कर लें। इसके बाद इन्हें सुखा लें। अधिकतर लोग अंगुलियों के बीच में पानी को नहीं सूखा पाते हैं। ऐसे एरिया में फिर ड्राइनेस हो जाती है और इन्फेक्शन का भी खतरा रहता है। इसके बाद रात में कोई हैवी मॉइश्चराइजर वाला इनग्रेडिएंट जैसे पेट्रोलियम जेली एलोवेरा क्रीम कुछ भी लगा ले। आप चाहें तो एसोसिएशन ऑयल या फिर करियर ऑयल मिलाकर भी लगा सकती हैं।

Related News