Baldness Problem से निजात दिलाता है चुकंदर, जानें कैसे करना होता है इस्तेमाल

img

चुकंदर सेहत और त्वचा के लिए ही नहीं बल्कि बालों के लिए भी बेहद लाभदायक होता है। इसके इस्तेमाल से बाल खूबसूरत, चमकदार और मजबूत बनता है। इस सब्जी की सबसे बड़ी खासियत ये हैं कि गंजेपन का शिकार लोगों के सिर में भी बाल उगा देता है। इसके लिए आप चुकंदर के इस खास हेयर पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं।

हेयर पैक की सामग्री

चुकंदर का हेयर पैक बनाने के लिए आपको चुकंदर के आधे कप जूस के साथ ही दो बड़े चम्मच अदरक का जूस और 2 बड़े चम्मच जैतून के तेल की आवश्यकता पड़ेगी।

बनाने का तरीका

चुकंदर का हेयर पैक बनाने के लिए आप सबसे पहले एक बाउल लें। अब उसमें आधा कप चुकंदर का जूस निकाल कर डाल लें। अब आप इसमें दो बड़े चम्मच अदरक का जूस डाल लें और अच्छे से मिक्स कर लें। अब तुरंत 2 बड़े चम्मच जैतून का तेल मिला लें। अब इसे एक बार फिर से अच्छे से मिला लें। आपका चुकंदर हेयर पैक तैयार हैं।

मिलेगा गजब का फायदा

घर ही बनाये गए इस चुकंदर हेयर पैक को आप अपने पूरे बालों और स्कैल्प पर अच्छी तरह से लगा लें और दो मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें। इसके बादप हल्के-हल्के हाथों से मसाज करें। इसके बाद आधे घंटे लगा रहने दें। तीस मिनट बाद बालों को नॉर्मल साफ पानी से धो लें। इस हेयर पैक को सप्ताह में कम से  कम 2 बार लगाएं। इसके लगातार इस्तेमाम से आपकी गंजेपन और हेयर फॉल दोनों की समस्या से छुटकारा मिल जायेगा।

Maharajganj: राज्य स्तरीय टीम ने किया स्वास्थ्य सेवाओं का आंकलन, नियमित टीकाकरण के दिए निर्देश

Golden Opportunity For Graduate Degree Holder: यूपी के इस विभाग में निकली बंपर भर्ती, जानें आवेदन की आखिर तारीख

PAK vs SA Match In ICC T20 World Cup today: पाकिस्तान कर रहा बल्लेबाजी, साउथ की टीम से बाहर हुए ये दिग्गज खिलाड़ी

Related News