Believe It or Not : इस देश में निकली हुई आदमियों के तोंद मानी जाती है सुंदरता का प्रतीक

img

बोडी आदिवासी क्रेडिट Eric Lafforgue आज हम ऐसे प्रतियोगिता की बात करेंगे जो आज पहले सायद ही अपने कभी देखि हो ये प्रतियोगिता है सौंदर्य कि, इस प्रतियोगिता में आदमियों के पेट का आकार मापा जाता है जिसकी निकली हुई तोंद ज्यादा होती है सुंदरता का पैमाना मानी जाती है इंटरनेट पर तमाम तरह के नुस्खे पड़े हुए हैं कि कैसे स्लिम हुआ जाए।

स्वस्थ और दुबला पतला शरीर होना दुनिया भर में सुंदरता की पहचान है पर इथियोपिया की बोडी और मी’न जनजाति सुन्दर होने के दुनियावी पैमाने से इत्तेफ़ाक़ नहीं रखती। उनके यहां सबसे सुन्दर वह है, जिसकी तोंद सबसे भारी है। यह बात बिलकुल भी मज़ाक की नहीं है।

सबसे बड़ी किसकी तोंद

बचपन की कहानियों में बड़े पेट वाला राजकुमार राजकुमारी को हंसाकर इनाम ले जाता था। बोडी देश के जनजाति में भी बड़े पेट को वैसा ही इनाम मिलता है। वहां पुरुषों की एक सौंदर्य प्रतियोगिता होती है। इस सौंदर्य प्रतियोगिता में आदमियों के पेट के आकार को मापा जाता है। जिसका पेट सबसे बड़ा होता है, वह विजयी माना जाता है. विजयी पुरुष एक बार जीतने के बाद तमाम उम्र नायक की तरह माना और सराहा जाता है।

ख़ास ड्रिंक से बनाते हैं बड़ा पेट

इन जनजातियों के लोग ख़ास तरह से अपने पेट को बड़ा करते हैं। वे छः महीने के लिए एकांत में जाते हैं। युवा पुरुष गाय के रक्त और दूध से बने एक पेय को पीते हैं. मोटापा हासिल करने का तरीक़ा है. इनके बारे में दुनिया को बताने का श्रेय फ्रेंच फोटोग्राफर Eric Lafforgue को जाता है।

Shiv Chalisa का पाठ करने से प्रसन्न होते हैं शिव, दूर करे हैं संकट

KGMU: पूरी हुई मांग, अब केजीएमयू में इन्हें मिलेगा निशुल्क इलाज

दहशत के 20 मिनट: दो साल के मासूम की गर्दन पर रखा चाकू, बोले- शोर मचाया तो काट दूंगा

 

Related News