Bharat Bandh: झुकी सरकार, अभी-अभी अमित शाह ने किसानों पर लिया ये बड़ा फैसला

img

नई दिल्ली। देश भर में भारत बंद (Bharat Bandh) का मिला-जुला असर देखने को मिला। कहीं दुकानें खुली रही तो कहीं बंद रखा गया। इसी बीच गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को धरने पर बैठे किसानों से सीधे बातचीत के लिए कुछ किसान नेताओं को आमंत्रित किया है। जानकारी के अनुसार 13 किसान नेताओं को शाह ने अपने आवास पर बैठक के लिए बुलाया है।

amit_shah

किसानों ने मंगलवार को देशभर में तीन कृषि कानूनों के खिलाफ भारत बंद (Bharat Bandh) का आह्वान किया है। इसे विपक्षी राजनीतिक दलों ने भी अपना समर्थन दिया है।

Bharat Bandh को लेकर स्मृति ईरानी ने कही चौंकाने वाली बात, कहा- सुधार किया जाएगा लेकिन॰॰॰

भारतीय किसान संघ के नेता राकेश टिकैत ने कहा कि उन्हें अमित शाह का बैठक के लिए फोन आया है। हमें शाम को 7:00 बजे बुलाया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि उनके साथ 10-12 किसान नेताओं को भी आमंत्रित किया गया है। टिकैत ने बताया कि वह गृह मंत्री से मिलने जायेंगे। (Bharat Bandh)

राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव कुमार शर्मा ने कहा कि वह गृह मंत्री से मुलाकात के दौरान दिल्ली के आस-पास किसान नेताओं को हिरासत में लिए जाने का मुद्दा उठायेंगे। उन्होंने गृह मंत्री से उनकी मांगों को पूरा करने की मांग की। (Bharat Bandh)

यह बैठक बुधवार को किसानों के साथ होने जा रही महत्वपूर्ण बैठक के एक दिन पहले होने वाली है। पिछली बैठकों के दौरान सरकार किसानों की कुछ मांगों को मानने पर राजी हुई थी लेकिन कृषि कानूनों को वापस लेने से इनकार करती रही। वहीं किसान नेता इन कानूनों को खत्म किए जाने की मांग पर अड़े हैं। (Bharat Bandh)

Related News