img

भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर पर जानलेवा हमला हुआ तो यूपी पुलिस और प्रशासन प्रणाली पर सवाल उठने लाजमी थे। वहीं विपक्षी नेता भी चंद्रशेखर आजाद से मिलने पहुँचे।

आजम खान अपने बेटे अब्दुल्ला आजम के साथ आजाद से मिलने सहारनपुर उनके घर पहुंचे थे। इस दौरान आजम खान चंद्रशेखर आजाद से उन का हालचाल लिया। बता दें कि अट्ठाईस जून को देवबंद भीम आर्मी चीफ पर जानलेवा हमला हुआ था। हमलावरों ने उनपर फाइरिंग की थी।

वही चंद्रशेखर से मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए आजम खान ने कहा जाको राखे साइयां मार सके ना कोई। मैं इस हमले से हैरान नहीं ना ये पहला है और ना ही आखिरी। चंद्रशेखर आजाद गरीबों और दलितों की लड़ाई लड़ते हैं और ये आगे भी लड़ते रहेंगे।

इतना ही नहीं आजम खान ने इस हमले के बाद यूपी पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान लगा दिए हैं। उन्होंने इस दौरान कहा कि यूपी में गुंडागर्दी की मिसाल मुझसे ज्यादा कौन जान सकता है।

बता दे आजम खान और चंद्रशेखर आजाद कई बार एक साथ देख चुके हैं। दो हजार बाईस में हुए रामपुर उपचुनाव में चंद्रशेखर आजाद सपा के प्रत्याशी और आजम खान के करीबी असीम रजा के लिए चुनाव प्रचार के लिए भी पहुंचे थे।

बता दें चंद्रशेखर आजाद पर हमला करने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया था। चार युवकों को पुलिस ने हरियाणा के अंबाला से गिरफ्तार किया है।

 

--Advertisement--