इन आतंकी ठिकानों पर बालाकोट से भी बड़ा हवाई हमला, गिराया गया 36 हजार किलो बम

img

नई दिल्ली ।। अमेरिका ने में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। US वायुसेना ने कथित तौर पर ISIS बहुल वाले द्वीप पर 40 टन बम गिराया। बताया जा रहा है कि ये बम लेजर गाइडेड है।

कानस नाम के इस द्वीप पर अमेरिकी सेना ने F-15 और F-35 फाइटर प्लेन की सहायता से ये बम गिराए हैं। ये द्वीप मध्य ईराक़ में टिगरीस नदी के पास स्थित है। दावा था कि ये लड़ाकू जिहादियों का गढ़ था। उनको खत्म करने के लिए अमेरिकी सेना ने इतना बड़ा कदम उठाया।

पढ़िए-2022 तक POK हिंदुस्तान का हिस्सा होगा, पूरा होगा अखंड भारत का सपना

ऑपरेशन के प्रवक्ता ने इस बारे में ट्वीट कर जानकारी दी। ट्वीट में वीडियो पोस्ट करते हुए प्रवक्ता ने लिखा कि अमेरिकी वायुसेना F15 और F35 जेट्स द्वारा एक Daesh infested द्वीप पर 36,000 किलोग्राम (40 यूस टन) बम गिराए जाने के बाद कुछ ऐसा नजारा दिखता है।’ बता दें कि Daesh अरब भाषा में आपत्तिजनक शब्द है, जिसे ISIS के लिए प्रयोग किया जाता है।

फोटो- फाइल

Related News