यूपी में बीजेपी को बड़ा झटका: इस बड़े मंत्री ने दिया पद से इस्तीफा, सपा की तरफ बढ़ाया कदम

img

लखनऊ। विधान सभा चुनाव की तैयारियों के बीच उत्तर प्रदेश की राजनीति में आज यानी मंगलवार को बड़ी हलचल देखने की मिली। यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया और सपा का दामन थमा लिया। स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपना इस्तीफा राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को भेज दिया है। इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी छोड़ समाजवादी पार्टी ज्वाइन कर ली है।

akhilesh yadavराज्यपाल आनंदीबेन पटेल को भेजे गए अपने इस्तीफे में कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा, ‘श्रम एवं सेवायोजन व समन्वय मंत्री के रूप में विपरीत परिस्थितियों व विचारधारा में रहकर भी बहुत ही मनोयोग के साथ उत्तरदायित्व का निर्वहन किया हैलेकिन दलितों, पिछड़ों, किसानों बेरोजगार नौजवानों एवं छोटे- लघु एवं मध्यम श्रेणी के व्यापारियों की घोर उपेक्षात्मक रवैये की वजह से उत्तर प्रदेश के मंत्रिमंडल से मैं इस्तीफा देता हूं।’

अखिलेश से सीधे संपर्क में हैं!

गौरतलब है कि बीते कई दिनों से इस बात की चर्चा चल रही थी कि स्वामी प्रसाद मौर्य, बीजेपी का दामन छोड़कर सपा में शामिल हो सकते हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक स्वामी प्रसाद मौर्य के पार्टी में ज्वानिंग मामले को सीधे अखिलेश यादव देख रहे हैं और बातें उनके स्तर पर ही हो रही है। बताया जा रहा है कि पिछले चुनाव में बीजेपी को सत्ता में पहुंचाने का श्रेय पिछड़ी जातियों को जाता है। यही वजह है कि इस बार सपा मुखिया अखिलेश यादव हर हाल में पिछड़ी जातियों को अपने तरफ मोड़ने में लगे हैं।

अभी दो मंत्री और दे सकते हैं इस्तीफा

बतया जा रहा है कि स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफे के बाद अब मंत्री धर्म सिंह सैनी और दारा सिंह चौहान के भी इस्तीफा देने के कयास लगाए जाने लगे हैं। धर्म सिंह और दारा सिंह भी मौर्या के ही खेमे के नेता ने जाते हैं। ये तीनों ही योगी सरकार में मंत्री हैं लेकिन एक समय में तीनों ही बीएसपी के बड़े नेता रहे हैं और बसपा सरकार में भी मंत्री रहे हैं

Related News