बड़ा दावा: रूसी सैनिक ने यूक्रेन में किया सरेंडर, मां से फोन पर बात कर लगा रोने

img

यूक्रेन। एक ओर रूसी सैनिक यूक्रेन में भारी तबाही मचाये हुई हैं तो वहीं दूसरी तरफ ऐसे भी मंजर सामने आए हैं जब रूसी सैनिक यूक्रेन में मजबूर दिखाई दे रहे हैं। रूसी सैनिकों के कुछ वीडियोज भी इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं जिसमें वे कभी बिना तेल वाले टैंक को धक्का दे रहे हैं तो कभी अपने परिवार वालों को रूसी बर्बरता की कहानियां बयान कर रहे हैं।

russian soldiers in ukraine

इन दिनों ऐसा ही एक और वीडियो सामने आया है जिसमें एक नौजवान रूसी सैनिक की आँखों से उस समय आंसू गिरने लगे जब उसे कुछ यूक्रेनी लोगों ने खाना दिया कर अपने मोबाइल से उसकी मां से बात कराई। इस वीडियो को अमेरिकी मीडिया सर्विस वॉल स्ट्रीट जर्नल से जुड़े रिपोर्टर ने ट्विटर पर पोस्ट किया है।

इस वीडियो में आप देख सकते हैं यूक्रेन में स्थानीय लोगों द्वारा पकड़े गए एक रूसी सैनिक को वहां के लोगों द्वारा कुछ खाने को दिया गया और उसे उसकी मां से वीडियो कॉल पर बात कराई तो वह भावुक हो गया फूट-फूट कर रोने लगा। वीडियो में आपम देख सकते हैं कि वह कुछ पी रहा है और साथ में कुछ खा भी रहा है। वीडियो में ये भी देखा जा सकता है कि उस रूसी सैनिक के आसपास कुछ और लोग भी खड़े हैं।

उनमें से कुछ सैनिक लग रहे हैं जबकि कुछ स्थानीय लोग भी मौजूद वहीं एक महिला अपने मोबाइल फोन से इस रूसी सैनिक की उसकी मां से बात करवा रही है। वह रूसी सैनिक लगातार रो रहा है। हालांकि यह साफ़ नहीं हो पाया है कि ये वीडियो यूक्रेन के किस हिस्से का है और यह घटना किसी परिस्थितियों में रिकॉर्ड की गई।

Related News