बड़ी खबर: CM योगी ने इन पार्टियों को रामद्रोही बताते हुए Vishwakarma Society के लोगों से कहा…

img

उत्तर प्रदेश में जिस तरह चुनाव करीब आते जा रहा है, ऐसे में राजनीतिक पार्टियों के दूसरे पर हमले तेज़ हो गए हैं, ऐसे में सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को विश्वकर्मा समाज (Vishwakarma Society) के प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी, बहुजन समाजवादी पार्टी और कांग्रेस, ये रामद्रोही हैं, दंगाइयों को गले लगाने वाले लोग हैं, सामाजिक ताने बाने को छिन्न-भिन्न करने वाले लोग हैं.

Vishwakarma Society- Cm Yogi

आपको बता दें कि जनता को सन्देश देते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि इनसे जितनी ही दूरी रहेगी उतना ही भविष्य उज्ज्वल रहेगा. सीएम योगी ने शनिवार को यहां विश्वकर्मा समाज (Vishwakarma Society) के प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा, जो रामद्रोही होगा वह आपका हितैषी कभी नहीं हो सकता है, यह आपकी जिम्मेदारी है कि अपने समाज के लोगों को जाकर बताएं और सरकार के काम को दूसरे लोगों तक पहुंचाएं।

पहले की सरकारें अपने परिवार को ही प्रदेश मान लेती थीं-योगी आदित्यनाथ

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हम वर्तमान के साथ भविष्य को भी सुरक्षित करने की योजना को लेकर आगे बढ़ रहे हैं। पूर्ववर्ती सरकारों खासतौर से समाजवादी की कड़ी आलोचना करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, पहले की सरकारें अपने परिवार को ही प्रदेश मान लेती थीं…. एक परिवार 2012 से 2017 तक लूट खसोट में लगा था और… महाभारत के सारे रिश्ते उनके पास थे….कोई किसी को मार रहा था, कोई किसी का कब्जा कर रहा था। (Vishwakarma Society)

हालाँकि कहने को तो ये कार्यक्रम विश्वकर्मा समाज (Vishwakarma Society) के लोगों के लिए था लेकिन न तो विश्वकर्मा समाज की समस्याओं को लेकर कोई बात हुई और न ही उनकी कोई समस्या सुनी गयी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कार्यक्रम में आये और अपना एजेंडा सामने रखा और चले गए। आपको बता दें कि विश्वकर्मा समाज मंहगाई और बेरोजगारी को लेकर अछूता नहीं रहा। वहीँ आये दिन विश्वकर्मा समाज संबंधित लोगों की सम्पत्तियों पर अवैध कब्जे, हत्या , बलात्कार और तरह-तरह के उत्पीड़न की घटनाएं सामने आती रही हैं लेकिन उनकी संतोषजनक सुनवाई शासन-प्रशासन स्तर पर नहीं होती। अब ऐसे में इस तरह के सम्मेलनों से पार्टी (भारतीय जनता पार्टी) को कितना लाभ मिलेगा ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा।

अजब-गजब: ये हैं दुनिया की सबसे आलीशान जेलें, यहां कैदियों को मिलती हैं 5 स्टार होटल जैसी सुविधाएं

Related News