तानाशाह किम जोंग ने एक बार फिर दी धमकी, कहा परमाणु हथियार…

img

नई दिल्ली ।। उत्तर कोरिया का तानाशाह किम जोंग उन ने अपने नए वर्ष के मौके पर संदेश में आज कहा है कि परमाणु हथियारों का लॉन्च बटन हमेशा उसकी पहुंच में है। पिछले कई माहिनों से उसके परमाणु कार्यक्रमों को लेकर विश्वस्तर पर तनाव की स्थिति है।


तो वहीं उत्तर कोरिया के परमाणु हथियार संपन्न राष्ट्र होने के अपने दावों को दोहराते हुए किम ने कहा है कि परमाणु हथियारों का लॉन्च बटन हमेशा मेरी पहुंच में है। यह कोई ब्लैकमेलिंग नहीं बल्कि वास्तविकता है। उत्तर कोरिया के तानाशाह शासक किम जोंग उन ने अमेरिका को चेतावनी देते हुए आज कहा है कि वह उसके खिलाफ कभी युद्ध शुरू नहीं कर सकता।

पढ़िए- ये महिला टीचर क्लासरूम में नाबालिग छात्रों के साथ बनाती है शारीरिक संबंध, ऐसे हुआ खुलासा

किम जोंग उन ने उत्तर कोरिया के परमाणु हथियारों की क्षमता का उल्लेख करते हुए कहा कि उसने ऐसी परमाणु मिसाइल विकसित कर ली हैं जिनकी मारक क्षमता बहुत दूर तक है और वह अमेरिका के किसी भी क्षेत्र में मार कर सकती हैं।

नए साल के अवसर पर टेलीविजन पर प्रसारित अपने भाषण में किम जोंग उन ने कहा कि हमारे परमाणु हथियार अमेरिका के किसी भी क्षेत्र में हमला करने में सक्षम हैं और यह धमकी नहीं बल्कि वास्तविकता है तथा इन्हें नियंत्रित करने वाला एक ऐसा बटन हमेशा मेरी टेबल पर रहता है।

फोटोः फाइल

इसे भी पढ़िए

ÓñÁÓñ┐ÓñÂÓÑìÓñÁ ÓñòÓÑÇ 11 ÓñÂÓñòÓÑìÓññÓñ┐ÓñÂÓñ¥Óñ▓ÓÑÇ Óñ«Óñ╣Óñ┐Óñ▓Óñ¥ÓñôÓñé Óñ«ÓÑçÓñé ÓñÂÓñ¥Óñ«Óñ┐Óñ▓ Óñ¿ÓñÁÓñ¥Óñ£ ÓñòÓÑÇ Óñ»ÓÑç Óñ¼ÓÑçÓñƒÓÑÇ, Óñ¼Óñ¿ Óñ©ÓñòÓññÓÑÇ Óñ╣ÓÑê Pak ÓñòÓÑÇ ÓñàÓñùÓñ▓ÓÑÇ PM

 

Related News