बड़े काम की खबर; बगैर इंटरनेट के जानें ट्रेन की लाइव लोकेशन

img

सोच लीजिए कि आप किसी रेलगाड़ी से सफर कर रहे हैं। आपकी ट्रेन ऐसी जगह पर खड़ी हो जाती है, जहां आस पास न कोई स्टेशन है और न ही कोई साइनबोर्ड। ऐसे में आप चाहे कितनी भी प्रयास कर लें, सीट पर बैठे बैठे ही जान नहीं पाएंगे कि आपकी गाड़ी कहां है। यही नहीं, कई बार रेल ऐसे किसी ग्रामीण या पहाड़ी क्षेत्र से निकलती है।

जब मोबाइल में इंटरनेट सेवा नहीं मिल पाती। ऐसे में आप ये जान नहीं पाते कि आपकी गाड़ी कहां है। अब आपकी ये समस्या हल होने जा रही है। अब आप बगैर इंटरनेट के भी अपनी रेलगाड़ी की लाइव लोकेशन जान सकते हैं।

इसके लिए आप अपने मोबाइल में प्ले स्टोर में जाकर एक छोटा सा ऐप पहले से इंस्टाल कर लीजिए। माई ट्रेन नाम का ये ऐप आपको आपकी रेल की सही लोकेशन उस वक्त ही बता देगा जब आपके मोबाइल में इंटरनेट नहीं होगा। इसके लिए आपको ऐप में एक छोटा सा चेंज करने की आवश्यकता पड़ती है। ऐप में लोकेशन पता करने के तीन मोड दिए गए हैं इंटरनेट, सेल टावर और जीपीएस।

इंटरनेट के बाद बचे जो दो ऑप्शन हैं उन्हें केवल रेल में सफर के दौरान आप प्रयोग कर सकते हैं। इसमें से आप जब सेल टावर का विकल्प चुनेंगे तो बिना इंटरनेट के आपकी रेल की लाइव लोकेशन बता देगा। सेल टावर मोड में ये ऐप उस क्षेत्र का फोन टावर सिग्नल रिसीव करता है, जहां से रेल उस वक्त जा रही होती है, जहां सबसे करीबी टावर होगा। वहां की लोकेशन आपको इस ऐप पर दिख जाएगी।

Related News