बड़ी खबर: लखनऊ में कोर्ट में हुआ ज़ोरदार धमाका, कई वकील हुए घायल, ज़िंदा बम भी मिले

img

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आये दिन कोई ना कोई आपराधिक घटना होते हुए नज़र आ रही है, जिसके बाद कानून व्यवस्था पर सवाल उठने लगा है. आपको बता दें कि लखनऊ के कोर्ट में धमाका हुआ है. धमाका वजीरगंज इलाके में हुआ है. इसमें कई वकील घायल हो गए हैं. इसके बाद पुलिस फ़ौरन मौके पर पहुंच गई है.

आपको बता दें कि इसके बाद से कोर्ट परिसर में दहशत का माहौल बन गया है. आपको बता दें कि मौके से मिली जानकारी के मुताबिक, बताया जा रहा है कि कोर्ट परिसर में 3 जिंदा बम मिले हैं. वकील संजीव लोधी पर हमला हुआ है. पुलिस मौके पर पहुंच गई है.हमले में कुछ लोगों को मामूली चोट आई है. यहां से जो तीन जिंदा बम मिले हैं, उन्हें पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है. बताया जा रहा है कि ये बम हमला आपसी विवाद की वजह से हुआ है.

वहीँ इस मामले में कुछ लोगों का मानना है कि कचहरी में चुनाव भी होना है, उसी वजह के कारण रंजिश में ये हमला किया गया. वहीं दो वकीलों की आपसी विवाद में यह हमला हुआ है. जीतू यादव नाम के व्यक्ति पर आरोप है कि उसने बम फेंका. मौके पर जिंदा बम मिले हैं. एक व्यक्ति को ज्यादा चोट लगी है. बाकी दो लोगों को मामूली चोटें है. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है.

निर्भया गैंगरेप दोषी के वकील ने उठाया सबसे बड़ा कदम, पैरवी करने से ही कर दिया मना

Related News