बिहार : बीजेपी ने कहा तेजस्वी को बताया ‘‘फर्जी’’ यादव, नित्यानंद को बताया असली

img

बिहार में गुरुवार को बीजेपी ने उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव को ‘‘फर्जी’’ यादव बताया और आरोप लगाया कि वह ‘‘भेड़ चराने वाले’’ समाज से ताल्लुक रखते हैं लेकिन खुद को भगवान कृष्ण का वंशज बताते हैं।

राज्य बीजेपी के प्रवक्ता और ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव निखिल आनंद ने युवा राजद नेता द्वारा आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन के जवाब में उन पर पलटवार करते हुए कहा, ‘‘तेजस्वी को यादव समाज की बात करने से पहले अपने गिरेबान में झांक लेना चाहिए। उनको यादव समाज की बात करने का हक नहीं है क्योंकि वह भेड़ चराने वाले समाज से हैं जबकि नित्यानंद राय गौपालक, गौवंशी और भगवान श्री कृष्ण के असली वंशज हैं। बिहार की जनता को पता है कि असली यादव कौन है।’’

आगे उन्होंने कहा कि तेजस्वी हताश, निराश, परेशान हैं और बदहवासी में अनर्गल प्रलाप कर रहे हैं।

बता दें कि प्रेस कॉन्फ्रेंस में तेजस्वी यादव ने किसी का नाम लिए बिना कहा था, ‘‘एक केंद्रीय मंत्री मुख्यमंत्री बनने का सपना देख रहे थे और बिहार में ‘‘खेला’’ होने की योजना बना रहे थे।’’ आनंद ने कहा, ‘‘तेजस्वी गीदड़ भभकी किसी दूसरे को दे क्योंकि कोई भी असली यादव का बेटा किसी फर्जी यादव की गीदड़ भभकी से नहीं डरता है।’’

ऐसा अनुमान लगाया जा रहा था कि अगर बीजेपी बिहार में सत्ता हासिल करती तो वह यादवों जो राज्य में सबसे अधिक आबादी वाला और राजनीतिक रूप से मुखर जाति समूह है, उस पर अपनी पकड़ बनाने के लिए राय को मुख्यमंत्री बना सकती थी। बता दें कि यादव जाति के लोग प्राचीन भारत के यदुवंश के वंशज होने का दावा करते हैं, जिसमें किंवदंती के अनुसार, भगवान कृष्ण का जन्म हुआ था।

Read Also : 

T Raja again arrested: पैगंबर पर विवादित टिप्पणी करने वाले राजा फिर हुए गिरफ्तार, दो दिन पहले कोर्ट ने दी थी जमानत

ASIA CUP 2022 : जानिए एशिया कप के बारे में सबकुछ, 15 दिन में होंगे 13 मुकाबले, कहां देख सकते हैं मैच कौन हो सकता है चैंपियन

NAME ASTROLOGY: जिनका नाम शुरू होता है N से, जानें कैसा होता है उनका स्वभाव

Related News