बिहार में आज एक बड़ी ट्रेन दुर्घटना होते होते बच गई। दरअसल, गया-कोडरमा रेल डिवीजन के पहाड़पुर स्टेशन के पास आज सवेरे गांधीधाम एक्सप्रेस के पेंटो में 14 खम्भों का ट्रैक्शन तार टूट गया। इस हादसे के बाद, ट्रेनों का परिचालन पांच घंटे तक ठप रहा, और गांधी धाम एक्सप्रेस तीन घंटे तक घटना स्थल पर ही खड़ी रही।
रेल सूत्रों ने बताया कि इस घटना की सूचना मिलते ही तीन टावर वैगन के साथ रेलवे के अफसर और कर्मचारी घटना स्थल पर पहुंचे और टूटे तार को ठीक करने के लिए काम में लगे।
खंबे का तार टूटने की घटना की वजह से डाउन लाइन से होकर चलने वाली कई रेलगाड़ियों का परिचालन थम गया। जनशताब्दी एक्सप्रेस,वंदे भारत एक्सप्रेस समेत कई रेलों का परिचालन पर बुरा असर पड़ा। जिसमें पटना से रांची जाने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस, वंदे भारत एक्सप्रेस, आनन्दविहार- पूरी एक्सप्रेस, अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस शामिल हैं। इस दुर्घटना से गया-आसनसोल एक्सप्रेस समेत 6 रेलगाड़ियों का लगभग तीन से पांच घंटे परिचालन बधित रहा।
--Advertisement--