BJP के इस सांसद को कोर्ट ने सुनाई 1 माह की सजा और लगाया 100 रूपए का जुर्माना, जानिए क्यों

img

नई दिल्ली ।। भारतीय जनता पार्टी के सांसद जगदम्बिका पाल को कोर्ट ने 1 एक माह की सजा सुना दी है और साथ ही 100 रूपए का जुर्माना भी लगाया है। आप भी जानिए क्या है इसके पीछे की वजह-

www.upkiran.org

BJP सांसद जगदम्बिका पाल को आचार संहिता उलंघन के मामले में दोषी पाते हुए सीजेएम ने एक माह की सजा सुनाते हुए एक 1 रुपये का जुर्माना लगाया। कुछ ही देर में सांसद को जमानत भी मिल गई और वह दिल्ली के लिए रवाना हो गए।

पढ़िए- पूर्व मंत्री समेत 6 नेता सपा हुए शामिल, पार्टी में खुशी की लहर

आपको बता दें कि गत वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान बांसी में रैली निकालने के दौरान आज्ञा से ज्यादा वाहनों का काफिला लेकर चलने की वजह से तत्कालीन SDM ने सांसद जगदम्बिका पाल के खिलाफ आचार संहिता उलंघन का केस बांसी कोतवाली में दर्ज कराया था।

2जी फैसले के बाद, चारा घोटाले पर बोले लालू यादव, कहा-मुझे…

तो वहीं उसी मामले की सुनवाई के बाद शुक्रवार को सीजेएम संजय चौधरी ने फैसला सुनाते हुए सांसद को 1 माह की सजा सुनाई। साथ में 100 रूपए का जुर्माना भी लगाया। कुछ ही देर में सीजेएम ने उन्हें जमानत भी दे दी।

फोटोः फाइल

इसे भी पढ़िए

Óñ░Óñ¥Óñ£ÓÑìÓñ»Óñ©Óñ¡Óñ¥ Óñ«ÓÑçÓñé Óñ¡ÓñíÓñ╝Óñò ÓñùÓñêÓñé Óñ£Óñ»Óñ¥ Óñ¼ÓñÜÓÑìÓñÜÓñ¿ , Óñ©ÓñÜÓñ┐Óñ¿ ÓññÓÑçÓñéÓñªÓÑüÓñ▓ÓñòÓñ░ Óñ¬Óñ╣Óñ▓ÓÑÇ Óñ¼Óñ¥Óñ░ ÓñªÓÑçÓñ¿Óñ¥ ÓñÜÓñ¥Óñ╣ Óñ░Óñ╣ÓÑç ÓñÑÓÑç…

 

Related News