उत्तराखंड से आई सबसे बुरी खबर, इस जिले में भी ब्लैक फंगस ने दी दस्तक

img

उत्तराखंड॥ भारत में अभी कोरोना की रफ्तार पर ब्रेक भी नहीं लगा है कि नयी आफत ब्लैक फंगस लोगों के लिए नया सिरदर्द बन गयी है। कई राज्यों में इस रोग को महामारी घोषित कर दिया गया है।

Black fungus knocked in Haridwar district too

ब्लैक फंगस के कारण अभी तक देश में कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। वहीं इस बीमारी ने अब हरिद्वार में भी दस्तक दे दी है, जिसके चलते प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। ब्लैक फंगस का हरिद्वार जिले में रुड़की से पहला मामला सामने आया है।

हालांकि प्रदेश में इस बीमारी से पहले से ही कई लोग संक्रमित हैं। उनका इलाज चल रहा है। रुड़की के मरीज को भी चिकित्सकों ने ब्लैक फंगस के लक्षण देखते हुए एम्स के लिए रेफर कर दिया।

रुड़की के सिविल अस्पताल में ब्लैक फंगस का पहला मामला सामने आया है। जहां एक महिला को उसके परिजन जांच के लिए लेकर आए थे। चिकित्सकों ने महिला में ब्लैक फंगस के लक्षण होने की पुष्टि की। अस्पताल के चिकित्सकों ने महिला का उपचार शुरू करने के बाद उसे हायर सेंटर एम्स के लिए रेफर कर दिया। साथ ही परिवार के सभी सदस्यों के जांच सैम्पल की तैयारी में जुट गई है।

Related News