img

Up kiran,Digital Desk : अमेरिका इन दिनों भीषण बर्फीले तूफान की चपेट में है। रविवार देर रात तक इस प्राकृतिक आपदा में 13 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि कई अन्य घायल बताए जा रहे हैं। भारी बर्फबारी, ओले और बर्फीली बारिश ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। हालात ऐसे हैं कि करीब दस लाख लोग बिजली के बिना रहने को मजबूर हैं और हजारों उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। मौसम विभाग ने सोमवार को भी कड़ाके की ठंड और खतरनाक हालात बने रहने की चेतावनी जारी की है।

बर्फ, ओलों और फ्रीजिंग रेन से तबाही
रविवार 25 जनवरी की रात अमेरिका के कई राज्यों में तेज बर्फीले तूफान ने दस्तक दी। बर्फ और ओलों के साथ हुई फ्रीजिंग रेन ने सड़कों को फिसलन भरा बना दिया, जबकि बिजली के खंभों और तारों को भारी नुकसान पहुंचा। कई इलाकों में पेड़ गिरने और तार टूटने से लंबे समय तक बिजली आपूर्ति बाधित रही। प्रशासन के मुताबिक, मौसम की मार का असर शहरों के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों में भी साफ देखा जा रहा है।

हजारों उड़ानें रद्द, स्कूल और दफ्तर बंद
तूफान के चलते हवाई यातायात पर भी बड़ा असर पड़ा है। रिपोर्ट के अनुसार, अब तक 11,466 से ज्यादा उड़ानें रद्द की जा चुकी हैं। कई एयरपोर्ट्स पर विमानों की आवाजाही ठप हो गई है। हालात को देखते हुए कई राज्यों में स्कूलों और सरकारी दफ्तरों को सोमवार तक बंद रखने का फैसला लिया गया है। यात्रियों को गैर-जरूरी यात्रा से बचने की सलाह दी गई है।

तूफान के बाद अब कड़ाके की ठंड का खतरा
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि बारिश और बर्फबारी थमने के बाद भी राहत की उम्मीद कम है। तापमान तेजी से शून्य से नीचे जाने वाला है, जिससे बिना बिजली वाले इलाकों में रहने वाले लोगों की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं। करीब 15 करोड़ लोग मौसम विभाग की चेतावनी के दायरे में हैं और कई राज्यों में इमरजेंसी सेवाओं को अलर्ट पर रखा गया है।

गवर्नरों की अपील: घरों में रहें, सतर्क रहें
न्यूयॉर्क की गवर्नर कैथी होचुल ने लोगों से सड़कों से दूर रहने और जरूरतमंद पड़ोसियों की मदद करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि राज्य अभी इस संकट से पूरी तरह बाहर नहीं आया है। वहीं न्यू हैम्पशायर की गवर्नर केली आयोट ने भी लोगों से सिर्फ बेहद जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलने की सलाह दी है। प्रशासन ने चेताया है कि भीषण ठंड पहले ही कई इलाकों में जानलेवा साबित हो रही है।

दस लाख से ज्यादा लोग बिजली के बिना
रविवार दोपहर तक टेनेसी, मिसिसिपी, लुइसियाना और टेक्सास जैसे राज्यों में हालात सबसे ज्यादा खराब रहे, जहां करीब दस लाख घरों में बिजली गुल रही। बिजली कंपनियों के संगठन EEI के अनुसार, 11 राज्यों में हजारों कर्मचारी दिन-रात काम कर बिजली आपूर्ति बहाल करने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि मौसम की मार के कारण काम में लगातार बाधाएं आ रही हैं।

रिकॉर्ड तोड़ ठंड और भारी बर्फबारी
आंकड़ों पर नजर डालें तो पेंसिल्वेनिया के कुछ इलाकों में महज 36 घंटों में 20 इंच तक बर्फ गिर चुकी है। वहीं मिनेसोटा में तापमान माइनस 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है, जिसने लोगों की मुश्किलें कई गुना बढ़ा दी हैं। प्रशासन का कहना है कि हालात पर लगातार नजर रखी जा रही है और जरूरत पड़ने पर राहत कार्यों को और तेज किया जाएगा।