Bollywood News: एक बार फिर से पर्दे पर धमाल मचाएगी शाहरुख़-काजोल की जोड़ी, इस फिल्म में आएगी नजर
- 24 Views
- Nisha Shukla
- April 30, 2022
- main slide
बॉलीवुड की आइकॉनिक ऑनस्क्रीन जोड़ी शाहरुख खान और काजोल के फैंस के लिए खुशखबरी है। बताया जा रहा है कि ये हिट जोड़ी एक बार फिर से सिल्वर स्क्रीन पर अपना जलवा दिखाने की तैयारी कर रही है। ये जोड़ी को परदे पर लेन का काम एक बार फिर फिल्म मेकर करण जौहर ही करने वाले है। बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट पर गौर करें तो किंग खान के नाम से फेमस शाहरुख खान और काजोल एक बार फिर साथ फिर से फिल्म में नजर आने वाले हैं।
हालांकि इस बार ये किसी फिल्म में लीड रोल नहीं करेंगे बल्कि स्पेशल परफॉर्मेंस के साथ नजर आएंगे। सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि शाहरुख खान और काजोल को निर्देशक करण जौहर अपनी फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में साथ लेकर आने वाले हैं। फिल्म में इन दोनों का छोटा सा रोल होगा। ये एक गाना भी हो सकता है और कैमियो रोल भी।
करण के लिए लकी चार्म हैं शाहरुख-काजोल
हालांकि अभी तक शाहरुख और काजोल के साथ आने की खबर की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है क्योंकि करण, काजोल और न ही शाहरुख़ ने इस बारे में सार्वजनिक तौर पर कोई बात की है। बता दें कि शाहरुख और काजोल को पिछली बार फिल्म दिलवाले में साथ देखा गया था लेकिन ये फिल्म बुरी तरह फ्लैप हो गई थी। वैसे किंग खान और काजोल करण जौहर के लकी चार्म मानें जाते हैं। ऐसे में काफी हद तक उम्मीद है कि ये खबर सही हो
दूसरी बार बनी है रणवीर-आलिया की जोड़ी
बता दें कि रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के निर्देश करण जौहर हैं। इस फिल्म के साथ करण जौहर 6 सालों बाद निर्देश की दुनिया में लौट रहे हैं। इससे पहले करण जौहर के डायरेक्शन में बनी पिछली फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल थी’। इस फिल्म को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था। इस फिल्म में रणबीर कपूर, अनुष्का शर्मा और ऐश्वर्या राय लीड रोल में थे। अब फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की बात करें तो इसमें रणवीर सिंह और आलिया भट्ट मुख्य किरदार में हैं।
- Gemstone Benefits: रोगों से छुटकारा दिलाता है सफेद मूंगा, जानिए धारण करने का तरीका और समय
- Railway Update: रेलवे ने 140 ट्रेनों को किया रद्द, इतनी ट्रेनें रहेंगी डायवर्ट, निकलने से पहले चेक कर लें लिस्ट
- Sameer Wankhede को मिली जान से मारने की धमकी, शख्स ने ट्वीट कर कहा ‘तुमको खत्म कर देंगे’
- COVID-19 : भारत में 24 घंटे में मिले 15754 मरीज, दिल्ली में संक्रमण दर सबसे ज्यादा
- G20 Summit: इस देश में आमने-सामने होंगे पुतिन और जेलेंस्की
