शिविर के मैन होल की सफाई के दौरान कर्मचारियों को जहरीली गैस से जान नहीं गंवानी पड़ेगी। जल संस्थान अब राजधानी देहरादून में रोबोटिक मशीन लाने जा रहा है। इस मशीन को केरल के युवाओं की स्टार्टअप कंपनी ने बनाया है। आपको बता दें कि इसे कहीं लाना ले जाना भी सरल होगा।
संस्थान की साउथ डीविजन की तरफ से रोबोटिक शुगर क्लीनिंग मशीन खरीदने की प्रक्रिया शुरू की गई है। अधिशासी अभियंता आशीष भट ने बताया कि ऐसी मशीन है जो सीधे शिविर के मैन होल पर ले जाई जाएगी।
फिर मशीन की भुजाओं वाला भाग अंदर चला जाएगा, जिसमें लगे कैमरे अंदर की लाइव स्थिति बाहर स्क्रीन पर दिखाएंगे। इससे ये भी सरलतापूर्वक पता लग जाएगा कि कहां कचरा, पत्थर या रेत फंसने की वजह से श्रवण लाइन बंद है। इसकी मजबूत भुजाएं आसानी से उस गंदगी को बाहर निकालकर ले आएंगी, ताकि मैनहोल साफ हो जाए और शिविर आगे बढ़ जाए।
_813408380_100x75.png)
 (1)_169288065_100x75.jpg)
_1559897226_100x75.png)
_1382672630_100x75.png)
