लड़के ने की लव मैरिज : पंचों ने लगाया पांच लाख का जुर्माना, परिवार को गांव से किया बहिष्कृत

img

जोधपुर के निकटवर्ती केरू स्थित नाडीवाला का बास निवासी एक परिवार के शख्स ने पड़ोस की लड़की से लव मैरिज कर ली। किंतु गांव के पंचों को ये बात अच्छी नहीं लगी और परिवार को गांव से बहिष्कृत कर हुक्का पानी बंद कर दिया। पीडि़त फैमिली पर पांच लाख का अर्थ दण्ड लगा दिया। पंचों ने मिलकर घर के सदस्यों से 1.58 लाख रुपये ऐंठ लिए, लेकिन फिर से समाज से बहिष्कृत कर दिया। पीड़ित शख्स की पत्नी अब प्रेग्नेंट है और उन्हें गांव में घुसने नहीं दिया जा रहा है। पुलिस ने प्रकरण में सुनवाई नहीं तब पीडि़त को अदालत की शरण लेकर मामला दर्ज करवाना पड़ा।

नाडीवाडा का बास केरू के रहने वाले जितेंद्र मेघवाल पुत्र वीराराम ने बीते वर्ष 31 जुलाई को गांव की एक अन्य जाति की लड़की से लव मैरिज की थी। कन्या के परिवार और वर के परिवार में कोई तरह की बाधा नहीं आई और इन लोगों द्वारा आर्य समाज में बगैर दानदहेज के विवाह किया गया।

लेकिन गांव के कुछ पंचों जिनमें ढलाराम, जेठाराम, पुसाराम, भंवरलाल देपन समेत 11 लोगों ने 20 जनवरी 24 को उसके परिवार में आकर बेटे द्वारा लव मैरिज की बात को लेकर समाज से बहिष्कृत करने की धमकी देकर पहले पांच लाख का अर्थदण्ड लगाया फिर पीडि़त परिवार से 1.58 लाख रुपये ऐंठ लिए और घरवालों को गांव में रहने की अनुमति दी गई। मामला कोर्ट में जाने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

 

Related News