बसपा सुप्रीमो मायावती ने गणतंत्र दिवस को लेकर दिया ये बड़ा बयान, लगाए गंभीर आरोप

img

लखनऊ ।। Bahujan samaj party (BSP) की मुखिया मायावती ने गणतंत्र दिवस के मौके पर बधाई देते हुए केंद्र सरकार पर निशाना साधा।

गुरुवार को जारी बयान में उन्होंने कहा कि यह शायद पहला मौका है जब गणतंत्र दिवस पर देश के आगे इतनी ङ्क्षहसा, उग्रता व अव्यवस्था छायी है, जिससे लोग चिंतित है। उन्होंने आरोप लगाया कि इसके लिए भाजपा सरकार स्वयं दोषी है।

पढ़िए- अभी-अभीः BJP के दिग्गज नेता आडवानी का निधन, कार्यकर्ताओं में शोक की लहर

मायावती ने आगे कहा कि 69 वें गणतंत्र दिवस पर आकलन करना चाहिए कि इस अवधि में देश में गरीबी, बेरोजगारी, जातिवाद, जुल्म और ज्यादती कितनी दूर हो पायी है। आम जनता को समाजिक न्याय देने व आर्थिक समानता दिलाने का कितना संतोषजनक काम हो सका है।

सरकार की गलत जातिवादी, सांप्रदायिक नीतियों के कारण माहौल बिगड़ा है। इससे छुटकारा पा लेने को जनता सही समय पर निर्णय लेगी। देश को पूर्ण रूप से सर्वजन हिताय व सर्व जन सुखाय का कार्य करने वाली सरकार की जरूरत है।

फोटोः फाइल

इसे भी पढ़िए़

Óñ£Óñ¥ÓñùÓñ░Óñú ÓñòÓÑç Óñ¿Óñ¥Óñ« Óñ▓ÓÑ£ÓñòÓñ┐Óñ»ÓÑïÓñé Óñ¿ÓÑç ÓñòÓñ┐Óñ»Óñ¥ ÓñøÓñ¥ÓññÓÑìÓñ░Óñ¥ÓñÁÓñ¥Óñ© Óñ«ÓÑçÓñé ÓñàÓñÂÓÑìÓñ▓ÓÑÇÓñ▓ ÓñíÓñ¥ÓñéÓñ©, ÓñªÓÑçÓñûÓñ┐Óñ»ÓÑç video

Related News